CRIME NEWS : बिलासपुर. शहर के पुराना बस स्टैंड स्थित राजीव प्लाजा से मारपीट का मामला सामने आया है. जिसमें इडली-दोसा ठेले के संचालक और यहां आए कुछ लोगों के बीच विवाद हो गया. बात मारपीट तक पहुंच गई. जिसके बाद कुछ लड़कों ने मिलकर दुकान संचालक की जमकर पिटाई कर दी.

घटना गुरुवार की बताई जा रही है. तारबहार थाना क्षेत्र अंतर्गत ये इडली-दोसा कॉर्नर जिला अस्पताल के सामने वाले गेट के पास संचालित है. बताया जा रहा है कि युवक दोसा खाने के दौरान बार-बार चटनी मांग रहा था. जिसके चलते विवाद हो गया. फिलहाल मामले में पुलिस CCTV फुटेज के आधार पर आरोपियों की तलाश में जुटी है.

देखिए वीडियो-

इसे भी पढ़ें :