अरविंद मिश्रा,बलौदाबाजार। जिले के लवन थाना इलाके के ग्राम पैंजनी में होली का रंग उस वक्त फीका पड़ गया, जब डीजे नहीं बजाने पर दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट हुई. यह मारपीट इतना बढ़ गया कि लाठी और डंडे तक चले. किसी का सर फूटा, तो किसी का हाथ-पैर टूट गया है. इस हमले में 22 लोग लहूलुहान हो गए हैं, जबकि 7 लोग गंभीर रूप से घायल है.
हमले में घायल लोगों का कहना है कि गांव के सरंपच ने होली के त्योहार में डीजे लगवाया था. डीजे वाले से 2 बजे तक डीजे बजाने की बात हुई थी, लेकिन 12 बजे ही डीजे को बंद करने पर विवाद हो गया. इसी बीच एक महिला ने लड़के को चप्पल से मार दिया, तो उसने भी महिला के साथ मारपीट कर दी. इसी के चलते दो गुट के लोग इकठ्ठा हो गए और जमकर लाठी डंडे चले. हमले में काफी संख्या में ग्रामीण लहूलुहान हो गए है.
सभी घायलों का जिला चिकित्सालय में इलाज चल रहा है. लवन चौकी प्रभारी एसआई पुरूषोत्तम कुर्रे का कहना है कि दो पक्षों के मारपीट में 22 लोग घायल है. बलवा का मामला दर्ज हुआ है, लेकिन अभी किसी की भी गिरफ्तारी नहीं हुई है. फिलहाल पूरे मामले की जांच की जा रही है.