रामेश्वर मरकाम, धमतरी. राज्य के कैबिनेट मंत्री अजय चंद्राकर की मुश्किलें बढ़ सकती हैं. मंत्री के खिलाफ धमतरी जिला कोर्ट में परिवाद दायर किया गया है. यह परिवाद मंजीत कौर बल और कृष्ण कुमार साहू ने दायर किया है. इनके द्वारा चंद्राकर के खिलाफ आय से अधिक संपत्ति के मामले में परिवाद दायर किया गया. मंजीत कौर बल और कृष्ण कुमार साहू ने एन्टी करप्शन की जांच रिपोर्ट और कुछ नई जानकारी के आधार पर यह परिवाद दायर किया. जिसके बाद कोर्ट ने 28 मई को आवेदन पर सुनवाई का समय दिया है.
बता दें कि परिवाद में मंत्री अजय चंद्राकर के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत अपराध दर्ज करने के लिए आवेदन दिया गया है. यह आवेदन मंजीत कौर बल और कृष्ण कुमार साहू की ओर से उनके वकील दिनेश देवांगन ने धमतरी में कोर्ट में दायर किया है.
गौरतलब है कि 20 अप्रैल को सुप्रीम कोर्ट ने इस याचिका को खारिज कर दिया था. इससे पहले बिलासपुर हाईकोर्ट ने भी आय से अधिक संपत्ति मामले की यह याचिका खारिज कर दी थी. जिसके बाद याचिकाकर्ता सुप्रीम कोर्ट गए थे लेकिन वहां भी मंत्री अजय चंद्राकर को राहत मिल गई थी.