मुंबई। दिवंगत फिल्म अभिनेता सुशांत सिंह आत्महत्या मामले में सीबीआई जाँच की मांग और तेज हो गई है. सीबीआई जाँच को लेकर महाराष्ट्र सरकार पर दबाव बढ़ते ही जा रहा है. बॉलीवुड के कई कलाकारों की ओर से की गई सीबीआई जाँच की मांग के बाद अब राजनेता भी चा रहे हैं कि सुशांत की मौत के रहस्य से पर्दा उठे. सुशांत ने आत्मघाती कदम क्यों उठाया ? इस मामले की जाँच केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो(सीबीआई) की टीम करे.

दरअसल इस पूरे मामले में महाराष्ट्र सरकार पर दबाव इसलिए बढ़ा है क्योंकि सरकार के ही सहयोगी दल एनसीपी के नेता और उपमुख्यमंत्री अजित पवार के बेटे पार्थ पवार ने गृहमंत्री अनिल देशमुख इस मामले को लेकर मुलाकात की है. पार्थ पवार ने गृहमंत्री देशमुख को पत्र सौंप कर सुशांत के केस में सीबीआई जाँच की मंजूरी देने की मांग की है.

उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा है-, “पूरे देश के साथ, विशेष रूप से युवाओं, स्व. सुशांत सिंह राजपूत की मौत की उचित जांच की मांग करते हुए मैंने माननीय अनिल देशमुख से सीबीआई जांच की मांग की है.”

पार्थ के साथ ही बीजेपी नेता रामेश्वर चौरसिया ने भी सीबीआई जाँच की मांग की. बीजेपी नेता चौरसिया ने भी सुशांत के केस को लेकर गृह राज्य मंत्री किसन रेड्डी से मुलाकात की है. उन्होंने भी कहा है कि इस पूरे प्रकरण में जिस तरह की शिकायतें आई है उसके मद्देनज़र इस मामले में की जाँच केंद्रीय एजेंसी कराई जानी चाहिए.

वहीं सुंशात केस में मुंबई पुलिस अब तक कई लोगों से पूछताछ कर चुकी है. कई बड़े निर्माता-निर्देशकों और कलाकारों से मुंबई पुलिस बयान ले चुकी है, लेकिन पुलिस अब तक किसी नतीजे में नहीं पहुँची. कल ही प्रसिद्ध निर्माता-निर्देशक महेश भट्ट से पुलिस ने ढाई घंटे तक करीब लंबी पूछताछ की है. दूसरी ओर अभी तक जो भी तथ्य सामने आए हैं या जो जाँच हुई है उससे सुंशात के परिवार वाले संतुष्ट नहीं है.