रायपुर. स्लिम एंड साइन मारवाड़ महोत्सव 2018 का आयोजन राजधानी में आगामी 25,26 और 27 मई को किया जाएगा. यह आयोजन अंबुजा सिटी सेंटर मॉल के तत्वाधान में किया जाएगा. इस आयोजन का उद्देश्य मारवाड़ संस्कृति को बढ़ावा देना है. जिसमें विभिन्न मनोरंजन एवं प्रदर्शनी के रूप मारवाड़ संस्कृति की झलक दिखाने का प्रयास किया जायगा.

बता दें कि पूरे कार्यक्रम स्थल को राजस्थानी थीम में सजाया जाएगा. इस आयोजन में कठपुतली शो, कैमल राइड सहित मारवाड़ व्यंजन के स्टाल मुख्य आकर्षण का केंद्र होंगे. इसके अतिरिक्त महिलाओं एवं बच्चों के लिए राजस्थानी फोक डांस , कोल्ड कुकिंग काम्पीटीशन, सिंगिंग, मेहंदी कलश डेकोरेशन, रंगोली  प्रतियोगिताएं रखी जाएंगी.

इस आयोजन को वैश्य वर्ल्ड फाउंडेशन, लायंस क्लब रायपुर, माहेश्वरी महिला मंडल, अग्रवाल महिला मंडल, गुजराती समाज, माथुर वैश्य महिला मंडल.जेसीआई  रायपुर. अग्रवाल युवती मंडल शिकारपुर,  अखिल भारतीय महिला अग्रवाल सम्मेलन,  बुजुर्गों की चौपाल समाजसेवी युवा ग्रुप जैसे सामाजिक संस्थाओं का सहयोग प्राप्त हो रहा है.

जबकि आयोजन के संरक्षक  योगेश अग्रवाल, नितिन भंसाली, मनोज पंजवानी हैं.  साथ ही कार्यक्रम के संयोजक अखिल भारतीय अग्रवाल सम्मेलन रायपुर इकाई है. आपको बता दें कि इस आयोजन में इलेक्ट्रॉनिक मीडिया पार्टनर स्वराज एक्सप्रेस है. वहीं डिजीटल मीडिया  पार्टनर लल्लूराम डॉट कॉम है.