शब्बीर अहमद, भोपाल। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने मध्यप्रदेश में “Article 370” फिल्म को टैक्स फ्री करने का फैसला लिया है। मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कहा कि फ़िल्म के माध्यम से देश जम्मू कश्मीर में धारा-370 हटने के पूर्व और उसके बाद आए ऐतिहासिक परिवर्तन को नजदीक से जान सकेगा। सीएम मोहन ने नागरिकों से फिल्म देखने की अपील की है।

विकासकार्यों के लिए विधायक और सांसदों को पैसे आवंटित, नंबर वन पर पूर्व सीएम शिवराज

अनुच्‍छेद 370 हटाने को लेकर सरकार के काम को दिखाती है फिल्म

अनुच्‍छेद 370 हटाने को लेकर सरकार ने किस गोपनीयता से योजनाबद्ध तरीके से काम किया, यह फिल्‍म उसके बारे में गहराई से जानकारी देती है। फिल्म में यामी गौतम मुख्य भूमिका में हैं और उन्होंने शानदार काम किया है। वहीं अरुण गोविल ने प्रधानमंत्री का रोल निभाया है। साथ ही सपोर्टिंग रोल में प्रियामणि, वैभव तत्ववादी, किरण करमाकर और राज जुत्शी ने अच्छा काम किया है। फिल्म Article 370 को आदित्य जांभले ने डायरेक्ट किया है।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H