लखनऊ. अभिनेता अक्षय कुमार और मानुषी छिल्लर स्टारर ‘पृथ्वीराज’ 3 जून को सिनेमा घरों में रिलीज होगी. लेकिन इससे पहले यूपी के मुख्यमंत्री और अन्य मंत्रियों के लिए गुरुवार को इस फिल्म की स्पेशल स्क्रीनिंग लखनऊ के लोकभवन में होगी. फिल्म अभिनेता अक्षय कुमार फिल्म की स्क्रीनिंग के लिए लखनऊ पहुंचे हैं.

सीएम योगी अपनी पूरी कैबिनेट के साथ फिल्म ‘पृथ्वीराज’ देखेंगे. इस दौरान सीएम योगी के साथ अक्षय कुमार भी मौजूद रहेंगे. इससे पहले बुधवार को गृहमंत्री अमित शाह और अन्य केंद्रीय मंत्रियों ने पृथ्वीराज फिल्म को देखा और अक्षय कुमार व मानुषी छिल्लर की एक्टिंग को खूब सराहा. फिल्म पृथ्वीराज की स्क्रीनिंग लोकभावन के ऑडिटोरियम में होगी. इस मौके पर एक्टर अक्षय कुमार, एक्ट्रेस मानुषी छिल्लर और डायरेक्टर चंद्र प्रकाश द्विवेदी भी मौजूद रहेंगे.

डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि आज हम लोग पृथ्वीराज फिल्म देखेंगे. महापुरुषों के बारे में जानना चाहिए. पहले मुगलों पर फिल्म बनती थी, आज ऐसे महापुरुषों पर तमाम फिल्मे बन रहीं हैं. पिछली सरकारों में सच छुपाने की कोशिश हुई. बीते हुए कल से आज को जानना आवश्यक है. अक्षय और तमाम कलाकारों ने शानदार काम किया है. फिल्म को टैक्स फ्री करने का फैसला सरकार लेगी.

इसे भी पढ़ें – ‘सम्राट पृथ्वीराज’ की रिलीज से पहले इन देशों पर लगा प्रतिबंध, जानिए क्या है वजह…

बता दें कि इससे पहले अक्षय कुमार और मानुषी छिल्लर फिल्म प्रमोशन के लिए वाराणसी भी गए थे. यह फिल्म भारत के अंतिम हिंदू सम्राट पृथ्वीराज चौहान पर आधारित है. इस फिल्म में अक्षय कुमार पृत्वीराज चौहान की भूमिका में नजर आएंगे. अक्षय कुमार के अलावा फिल्म में सोनू सूद, संजय दत्त और आशुतोष राणा भी नजर आएंगे.