फिल्म स्टार अक्षय कुमार को भारतीय नागरिकता मिल गई है. उन्होंने ट्वीट कर ये जानकारी दी. अक्षय ने लिखा कि अब दिल और सिटिजनशिप दोनों हिंदुस्तानी है. हैप्पी इंडिपेंडेंस डे.. जय हिंद. बता दें कि अक्षय कुमार के पास अभी तक कनाडा का पासपोर्ट था. उन्हें अक्सर कैनेडियन कुमार कहकर भी ट्रोल किया जाता था.

दरअसल, अक्षय कुमार की जब भारत में बैक-टू-बैक फिल्में फ्लॉप हो रही थीं, तब उन्होंने दोस्त की सलाह पर कनाडा में बसने का फैसला किया था. उन्होंने पासपोर्ट के लिए आवेदन दिया और उन्हें वहां की नागरिकता मिल गई.

अक्षय कुमार को 2011 में कनाडाई संघीय चुनाव के बाद वहां की कंजरवेटिव सरकार द्वारा कनाडा की नागरिकता मिली थी. दिसंबर 2019 में अक्षय कुमार ने भारतीय पासपोर्ट के लिए आवेदन दिया था और कहा था कि वो अपनी कनाडाई नागरिकता छोड़ने वाले हैं.

छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक 
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें