भुवनेश्वर। ओडिशा के मुख्य निर्वाचन अधिकारी (सीईओ) आर एस गोपालन ने आज बताया कि नुआपड़ा विधानसभा क्षेत्र की अंतिम मतदाता सूची 9 अक्टूबर को प्रकाशित की जाएगी.

गौरतलब है कि नुआपड़ा विधानसभा क्षेत्र में उपचुनाव वर्तमान विधायक राजेंद्र ढोलकिया के 8 सितंबर को असामयिक निधन के बाद आवश्यक हो गया था.

गोपालन के अनुसार, दावे और आपत्तियां दाखिल करने का काम, जो कल (सोमवार) से शुरू हो चुका है, 29 सितंबर, 2025 तक जारी रहेगा. उन्होंने बताया कि दावों का निपटारा 7 अक्टूबर को किया जाएगा, जबकि अंतिम मतदाता सूची 9 अक्टूबर को प्रकाशित की जाएगी.

सीईओ ने आगे बताया कि नुआपड़ा विधानसभा क्षेत्र में कुल 358 मतदान केंद्र हैं, जिनमें से 36 शहरी क्षेत्रों में और 322 ग्रामीण क्षेत्रों में हैं.

मतदाताओं की कुल संख्या 2,48,256 है. इनमें से 1,22,103 पुरुष, 1,26,132 महिलाएं और 21 तृतीय लिंग मतदाता हैं. 2007 वरिष्ठ नागरिक और 6003 युवा मतदाता हैं. इसके अलावा, इस मतदाता सूची में 4000 दिव्यांग भी शामिल हैं.