Economic Survey 2024 Live: भारी हंगामे के बीच लोकसभा (Lok Sabha) में आर्थिक सर्वेक्षण रिपोर्ट पेश हो गया है। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman) ने लोकसभा में आर्थिक सर्वेक्षण पेश किया। रिपोर्ट पेश करने के बाद वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण महंगाई, बेरोजगारी, GDP की रफ्तार पर जानकारी दी। वित्त मंत्री अब 23 जुलाई को बजट-2024 (Budget-2024) पेश करेंगी।

नीतीश कुमार फिर मारेंगे पलटी! JDU ने BJP को दो दिन में दो टेंशन दिए, कर दी ये बड़ी मांग… क्या बजट के बाद गिर जाएगी मोदी सरकार? – Nitish Kumar

आर्थिक सर्वे वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने लोकसभा में दोपहर 12:10 बजे पेश किया। इस इकोनॉमिक सर्वे में सरकार का पूरा फोकस एग्रीकल्चर सेक्टर, प्राइवेट सेक्टर और PPP पर रहा है। Modi 3.0 द्वारा पेश किए गए आर्थिक सर्वेक्षण FY25 में भारत की जीडीपी को लेकर जिक्र किया गया। इसमें कहा गया कि देश की जीडीपी ग्रोथ (India GDP Growth) का अनुमान 6.5 से 7 फीसदी तक है।

NEET Paper Leak पर संसद भवन में राहुल गांधी और शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान के बीच जमकर चले शब्दों के बाण, नेता प्रतिपक्ष के तीखे सवाल पर प्रधान बोले- हमें ज्ञान न… Watch Video

वहीं मौजूदा वित्त वर्ष में महंगाई दर ( Inflation Rate) के 4.5 फीसदी रहने का अनुमान जताया गया है जबकि वित्त वर्ष 2025-26 में महंगाई दर 4.1 फीसदी रहने का अनुमान है। आर्थिक सर्वे में जो भी कुछ अर्थव्यवस्था को गति देने के लिए सुझाव दिए गए हैं उसकी झलक बजट में दिखेगी।

Elon Musk ने उड़ाया जो बाइडेन का मजाक: राष्ट्रपति चुनाव रेस से बाहर होने पर किया कुछ ऐसा कि पूरी दुनिया में छाए- USA Presidential Election

 Survey में सरकार की ओर से जहां देश की GDP Growth अनुमान जाहिर किया गया, तो वहीं इस आर्थिक सर्वेक्षण में सरकार ने एक बड़ी चुनौती का भी जिक्र किया है। सरकार का कहना है कि ग्लोबल चुनौतियां की वजह से एक्सपोर्ट के मोर्चे पर देश को थोड़ा झटका लग सकता है, लेकिन सरकार इसको लेकर भी पूरी तरह से सतर्क है। इसमें कहा गया है कि ग्लोबल बिजनेस में चुनौतियां पेश आने की आशंका है। दरअसल, ग्लोबल अनिश्चितता से कैपिटल फ्लो पर असर देखने को मिल सकता है।

महाराष्ट्र में होने वाला है बड़ा ‘खेला’: CM एकनाथ शिंदे और शरद पवार आज करेंगे मुलाकात, बढ़ी हलचल- Eknath Shinde and Sharad Pawar

रियल जीडीपी ग्रोथ में जबरदस्त इजाफा
सर्वे में कहा गया है कि देश ने कोरोना महामारी के बाद तेजी से रिकवरी की है और इसके बाद India Real GDP ग्रोथ में तगड़ा उछाल आया है। आंकड़े पेश करते हुए सर्वे में बताया गया कि वित्त वर्ष 2024 में भारत की रियल जीडीपी ग्रोथ वित्त वर्ष 2020 की तुलना में 20 फीसदी बढ़ी है।

Kanwar Yatra Nameplate Controversy: CM योगी के फैसले पर NDA दो फाड़! नीतीश-चिराग ने किया विरोध तो केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी ने किया समर्थन

रोजगार के लिए पेश की तस्वीर

रोजगार को लेकर आर्थिक सर्वे में कहा गया है कि, सर्विसेज सेक्टर सबसे ज्यादा रोजगार सृजन करने वाला सेक्टर है. इंफ्रास्क्ट्रक्चर को मजबूत करने के सरकार के जोर के चलते कंस्ट्रक्शन सेक्टर तेजी के साथ विकास कर रहा है। सर्वे के मुताबिक कंस्ट्रक्शन सेक्टर के रोजगार असंगठित होते हैं । साथ ही वेतन बेहद कम होता है। ऐसे में कृषि छोड़ रहे लेबर फोर्स के लिए रोजगार के नए अवसर की जरूरत है। सर्वे में कहा गया है कि पिछले एक दशक में खराब लोन की विरासत के चलते पिछले एक दशक में मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर में कम रोजगार का सृजन हुआ है लेकिन वित्त वर्ष 2021-22 से इस सेक्टर में रोजगार के अवसर बढ़े हैं।

आर्थिक सर्वेक्षण की ये बड़ी बातें

  • एयरपोर्ट सेक्टर में 72000 करोड़ रुपये का CAPEX
  • शिक्षा और रोजगार में संतुलन बनाना जरूरी
  • राज्यों की क्षमता बढ़ाने पर फोकस जरूरी
  • 2030 तक भारत को ग्लोबल ड्रोन हब बनाने पर जोर

मानसून सत्र में मोदी सरकार लाने जा रही ये 6 नए विधेयक, ये आपके जीवन को पूरी तरह बदल देंगे!, जानें डिटेल- Parliament Monsoon Session-2024

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H