जयपुर. केंद्रीय वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण (Finance Minister Nirmala Sitharaman) पहली बार राजस्थान के प्रवास पर रहेंगी। वें 8 जनवरी को कोटा आएंगी। वित्तमंत्री बनने के बाद निर्मला सीतारमण का राजस्थान में यह पहला अधिकारिक दौरा होगा। राजस्थान में क्रेडिट आउटरीच प्रोग्राम के तहत लोन बांटने के कार्यक्रम में वित्त मंत्री मौजूद रहेंगी। इस कार्यक्रम में लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला भी शामिल होंगे।

वायु सेना के स्टेशन का किया था दौरा
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण इससे पहले 2017 में राजस्थान आई थी। तब वे रक्षामंत्री के तौर पर राजस्थान आई थी। रक्षामंत्री बनने के ठीक बाद सितम्बर 2017 में सीतारमण ने पोकरण का दौरा किया था। यहां बाड़मेर के उत्तरलाई में बने वायु सेना के स्टेशन का दौरा सीतारमण ने किया था। उसके बाद से अधिकारिक तौर पर सीतारमण का राजस्थान आना नहीं हुआ।

छोटे व्यापारियों को विस्तार देने की कोशिश
वित्त मंत्रालय देशभर में के्रडिट आउटरीच प्रोग्राम करता है। राजस्थान में पहली बार इस स्तर पर यह कार्यक्रम किया जा रहा है। कार्यक्रम में सरकार के अधिकारी और राजस्थान बीजेपी के नेता भी मौजूद रहेंगे। लोन राजस्थान के स्ट्रीट वेंडर्स, लघु उद्यमियों, पशुपालकों सहित अन्य को बांटे जाएंगे।

लगाए जाएंगे स्टॉल
लघु उद्यमियों और स्ट्रीट वैंडर्स के व्यापार को विस्तार देने के उद्धेश्य से यह किया जा रहा है। इसके लिए पीएम स्वनिधि योजना और मुद्रा योजना के तहत सरकार बैंकों के माध्यम से लोगों को सस्ती ब्याज दरों पर लोन उपलब्ध करवाएंगे। इस कार्यक्रम के दौरान सभी बैंक कोटा के दशहरा मैदान में अपनी स्टॉल लगाएंगे।