रायपुर। छत्तीसगढ़ में विधानसभा का बजट सत्र कल यानी 5 फरवरी से शुरू होगा. छठवीं विधानसभा के पहला बजट सत्र हंगामेदार होने वालना है. यह सत्र 5 मार्च तक चलेगा. इस बार सीएम नहीं, बल्कि वित्त मंत्री ओपी चौधरी बजट पेश करेंगे. कल बजट सत्र से पहले वित्तमंत्री ओपी चौधरी का बयान सामने आया है. उन्होंने साय सरकार के पहले बजट को ऐतिहासिक और छत्तीसगढ़ को नई ऊँचाइयों पर पहुंचाने वाला बजट बताया है.

वित्तमंत्री ओपी चौधरी बजट को लेकर कहा कि 9 तारीख़ का इंतज़ार कीजिए, छत्तीसगढ़ को जो कांग्रेस ने माफिया राज चलाकर दिवालियेपन के कगार पर धकेला था, उस चुनौतियों के बीच भी कल हमारी सरकार ऐतिहासिक बजट पेश करेगी. यह बजट छत्तीसगढ़ को नई ऊँचाइयों पर पहुंचाने वाला बजट होगा. उन्होंने पूर्व की भूपेश सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि कांग्रेस ने जो भ्रष्टाचार किया उससे छत्तीसगढ़ का खजाना खाली हो गया है. हम इन विकट परिस्थितियों के बीच गवर्नेंस स्थापित करके प्रदेश की वित्तीय व्यवस्था को सुप्रबंधन की ओर ले जाएंगे. छत्तीसगढ़ में आने वाले दिनों में विकास और सुशासन का मॉडल स्थापित होगा.

छत्तीसगढ़ की जनता मोदी के नेतृत्व पर फिर से लगाएगी मुहर

कांग्रेस चुनाव समिति के बैठक में प्रत्याशियों पर मुहर लगने को लेकर ओपी चौधरी ने कहा कि उनके बड़े-बड़े नेताओं को प्रत्याशी बनाने की कोशिश की जा रही लेकिन वो तैयार नहीं हो रहे. मोदी जी के प्रति लोगो का अगाध प्रेम है. उनके नेतृत्व पर छत्तीसगढ़ की जनता फिर से मुहर लगाएगी. बतौर वित्तमंत्री बजट पेश करने के सवाल पर वित्त मंत्री चौधरी ने कहा कि मेरे लिए यह बड़ी ज़िम्मेदारी है मेरी पार्टी और मुख्यमंत्री जी ने जो विश्वास जताया है उसे मैं वित्तीय व्यवस्था और गवर्नेंस के माध्यम से आने वाले एक डेढ़ साल में बड़े सुधार के रूप में प्रस्तुत करूंगा.

राहुल गांधी की भारत जोड़ों न्याय के रायगढ़ आने पर ओपी चौधरी ने कहा कि राहुल गांधी, प्रियंका गांधी या फिर सोनिया को ले आए छत्तीसगढ़ की जनता मोदी जी को जनादेश देने के लिए पूरी तरह से मन बना चुकी है.

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H

छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक