गोवा के अरपोरा इलाके में शनिवार देर रात एक नाइट क्लब में आग लगने से 25 लोगों की मौत हो गई. इस हादसे में मरने वालों में 20 क्लब में ही काम करने वाले कर्मचारी थे. पूरे मामले में गोवा पुलिस ने क्लब मैनेजर सहित 5 लोगों को गिरफ्तार किया है. वहीं क्लब मालिकों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. हालांकि क्लब के मालिक सौरभ लूथरा और गौरव लूथरा देश छोड़कर भाग चुके हैं. घटना के 5 घंटे के बाद ही दोनों भाई थाईलैंड के फुकेट भाग गए. क्लब को चलाने वाले दोनों भाइयों ने 7 दिसंबर, रविवार की सुबह साढ़े 5 बजे दिल्ली से इंडिगो की 6E-1073 फ्लाइट पकड़ी थी. उससे ठीक पहले देर रात 12 बजे के आसपास गोवा के नाइट क्लब में आग लगी थी.

इस हादसे में 25 लोगों की मौत हो गई है. जिनमें टेरिस्ट भी शामिल हैं. दोनों के खिलाफ लुकआउट सर्कुलर जारी हो चुका है. गोवा पुलिस ने दोनों को पकड़ने CBI की इंटरपोल डिवीजन से संपर्क किया है, ताकि दोनों आरोपियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार किया जा सके.

कौन हैं सौरभ लूथरा और गौरव लूथरा?

सौरभ लूथरा और गौरव लूथरा दोनों ही भाई हैं. ये दिल्ली के रहने वाले हैं. सौरभ की उम्र 40 और गौरव की उम्र 44 साल है. ये दोनों मिलकर ही पूरे बिजनेस को बढ़ा रहे थे. इसमें वो क्लब भी शामिल था, जिसमें शनिवार रात को आग लगी थी. सौरभ के बारे में जानकारी उसके LinkedIn प्रोफाइल से सामने आई है. प्रोफाइल के मुताबिक वह Romeo Lane, Birch and Mamas Buo का चेयरमैन है. इसके साथ ही वह गोल्ड मेडलिस्ट भी है.

सौरभ ने इंजीनियरिंग छोड़ कर हॉस्पिटैलिटी बिजनेस में अपना हाथ आजमाया था. यही वजह है कि उसने साल 2016 में रोमियो लेन की शुरुआत की थे. वह इस वेबसाइट का मालिक है. इसके देशभर के 22 बड़े शहरों और 4 अन्य देशों में रेस्टोरेंट और बार हैं, जिन्हें वो और उसका भाई ही रन करता है. अपने बिजनेस को लेकर वह सोशल मीडिया पर जानकारी शेयर करता रहता है.

सौरभ के इस कारोबार को बढ़ाने में उसका भाई गौरव पूरी तरह से मदद करता है. हालांकि कई मीडिया रिपोर्ट्स में ऐसा भी कहा जा रहा है कि सौरभ और गौरव के अलावा भी इस कारोबार में उनका एक पार्टनर था, जिसकी तलाश में पुलिस लगी हुई है.

फोर्ब्स इंडिया ने बताया था नाइटलाइफ कल्चर का क्रांतिकारी

सौरभ ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर कई तस्वीरें शेयर कर रखी हैं. इसमें 17 नवंबर को एक पोस्ट शेयर की है, जिसमें इंटरनेशनल बिजनेस मैगजीन फोर्ब्स इंडिया ने सौरभ को डाइनिंग और नाइटलाइफ कल्चर में बदलाव लाने वाला बताया था. इसमें एक पेज का प्रोफाइल भी लिखा गया था, जिसे सौरभ ने सोशल मीडिया पर शेयर किया था.

कब हुआ था हादसा और अब तक केस में क्या- क्या हुआ?

शनिवार (6 दिसंबर) को गोवा के एक नाइट क्लब में आग लग गई थी. इस हादसे में 25 लोगों की मौत हो गई थी. जिस क्लब में आग लगी थी उसका नाम बर्च बाय रोमियो लेन है. गोवा पुलिस ने क्लब मैनेजर सहित 5 लोगों को गिरफ्तार किया है. CM प्रमोद सावंत ने कहा, शुरुआती जांच के मुताबिक पटाखे फोड़ने से आग लगी है. शुरुआती जांच में पाया गया कि क्लब में फायर सेफ्टी नियमों का पालन नहीं हुआ था. प्रधानमंत्री ने हादसे पर दुख जताते हुए मृतकों के परिजनों को 2 लाख और घायलों को 50 हजार रुपए की सहायता की घोषणा की है. क्लब के मालिक सौरभ और गौरव के खिलाफ लुक आउट सर्कुलर जारी कर दिया गया है.

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m