रायपुर। रविवार को जनता कर्फ्यू के दौरान राजधानी रायपुर में धारा 144 का उल्लंघन करना और अफवाह फैलाने के मामले में पुलिस ने अपराध दर्ज किया है.
कोतवाली थाना में दर्ज एफआईआर के मुताबिक शहर में धारा 144 लागू होने के बावजूद मारवाड़ी शमशान घाट जाने वाली रोड पर आरोपी सोनू तांडी नाम का युवक अपने 6-7 साथियों के साथ खड़ा था. पुलिस द्वारा एलाउंस करने पर उसके बाकी साथी मौके से भाग खड़े हुए लेकिन आरोपी उल्टा पुलिस के साथ विवाद करने लगा. जिस पर उसे हिरासत में लेकर उसके खिलाफ कोतवाली थाना में अपराध दर्ज किया.
वहीं दूसरे मामले में जनता कर्फ्यू के दौरान रविवार को उत्कर्ष गुप्ता नाम के युवक ने अपने फेसबुक एकाउंट से एक झूठा वीडियो प्रसारित किया गया जिसमें कहा गया कि बाहर निकलने पर पुलिस कुटाई कर रही है. पुलिस के बारे में झूठा वीडियो वायरल करने पर आरोपी के खिलाफ धारा 188 के तहत तेलीबांधा पुलिस ने अपराध दर्ज किया है.