गाजियाबाद. जिला जज के कोर्ट रूम में हंगामा और कचहरी परिसर में तोड़फोड़ और बवाल करने के मामले में FIR दर्ज कर ली गई है. जानकारी के मुताबिक वकील नाहर सिंह यादव के खिलाफ कविनगर थाने में FIR दर्ज कराई गई है. इसके अलावा बेटे अभिषेक, दिनेश समेत 50 अज्ञात वकीलों पर भी केस दर्ज किया गया है. बताया जा रहा है कि चौकी इंचार्ज की शिकायत पर ये मामला दर्ज किया गया है. जिसमें सरकारी संपत्ति को नुकसान पहुंचाने, काम में बाधा डालने का मामला दर्ज किया गया है.

इसे भी पढ़ें : बख्शे नहीं जाएंगे दोषी! गाजियाबाद कचहरी परिसर में अधिवक्ताओं पर हुए लाठीचार्ज को लेकर एक्शन में बार काउंसिल, जांच समिति का किया गठन

बता दें कि मंगलवार को गाजियाबाद कचहरी परिसर में जमकर हंगामा और बवाल हुआ था. पहले पुलिस की ओर से लाठीचार्ज करने की बात सामने आई थी. इसके बाद हंगामा और बवाल के बीच वकीलों ने कोर्ट परिसर में पथराव और तोड़फोड़ की. जिसके बाद जिला जज ने मौके पर पुलिस फोर्स बुलाई. जानकारी के मुताबिक एक केस की सुनवाई के दौरान ये हंगामा और बवाल हुआ था.

जांच समिति का गठन

वहीं इस मामले में उत्तर प्रदेश बार काउंसिल ने मंगलवार को ही जांच समिति का गठन किया है. जिसमें 5 लोगों को सदस्य बनाया गया है. बार काउंसिल ने अपने पत्र में लिखा है कि 29.10.2024 को गाजियाबाद कचेहरी परिसर के अन्दर पुलिस द्वारा बर्बरतापूर्वक लाठी चार्ज किया गया है. जिला जज ने माननीय उच्च न्यायालय को सूचित किए बिना या बार काउंसिल ऑफ उत्तर प्रदेश को संज्ञान में लिए बिना ही पुलिस और रैपिड एक्शन फोर्स (RAF) को तत्काल बुलाकर अधिवक्ताओं पर लाठीचार्ज कराया है.