कोरबा। कोयला चोरी का वीडियो वायरल करने पर पूर्व आईएएस ओपी चौधरी के विरुद्ध एफआईआर दर्ज किया गया है. वीडियो को फर्जी बताते हुए बांकीमोगरा क्षेत्र के निवासी मधुसूदन दास यादव ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है.

18 मई 2022 को पूर्व आईएएस ओपी चौधरी ने अपने ट्विटर अकाउंट से एक वीडियो वायरल किया गया था, जिसे कोरबा जिले के गेवरा माइंस में कोयला चोरी का होना बताया गया था. इस वीडियो के कारण कोरबा जिले की जनता प्रशासन के खिलाफ हो रही थी, और प्रशासन के विरुद्ध बातें होने लगी थी.

वीडियो को फर्जी बताते हुए मधुसूदन दास द्वारा दर्ज कराई गई रिपोर्ट पर पूर्व आईएएस ओपी चौधरी के विरुद्ध धारा 505 (1)(बी) भादवि के अंतर्गत अपराध पंजीबद्ध किया गया है.

कांग्रेस सरकार के इशारे पर काम कर रही पुलिस- चौधरी
इस मामले में भाजपा नेता ओपी चौधरी ने कहा कि कांग्रेस सरकार के इशारे पर कोरबा पुलिस ने मेरे खिलाफ एफआईआर दर्ज किया है. माफियाओं के सह पर कई जिलों में कोयला चोरी हो रही है. भूपेश सरकार कोयला माफिया पर कार्रवाई के बजाय मुझ पर कार्रवाई कर रही है.

उन्होंने कहा जनसरोकार का विषय उठाना विपक्ष के रुप में मेरा दायित्व है. यह वीडियो पहले से वायरल हुआ था, जिसे मैने पोस्ट किया और वायरल हुआ. छग की कांग्रेस सरकार मुझे जेल भेजना चाहते हैं उसके लिए मैं तैयारी हूं पर छग में कोयला चोरी करने वालों पर भी कार्रवाई की जाए.

जांच के बाद आगे की कार्रवाई होगी- एसपी
कोरबा एसपी भोजराम पटेल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि मामले में ओपी चौधरी के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर लिया गया है. आगे जांच कर पता लगाया जाएगा कि वीडियो में कितनी सत्यता है, जिसके आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी.