हेमंत शर्मा,इंदौर। शहर के कांग्रेस नेता पंकज संघवी द्वारा कूटरचित दस्तावेज से जमीन हथियाने के मामले पर भंवरकुआं थाने में मामला दर्ज हुआ है। उन पर आरोप हैं कि एक संस्था के मृतक सदस्यों के कूटरचित हस्ताक्षर के जरिए उन्होंने करोड़ों की जमीन हथिया ली है। पुलिस के मुताबिक पंकज संघवी पर आरोप लगाया कि रजिस्ट्रार कार्यालय में फर्जी एवं कूटरचित दस्तावेज पेश किए गए थे। इन दस्तावेजों में समिति के दो सदस्यों बलवीरसिंह माखिजा एवं जसबीरसिंह छाबड़ा के हस्ताक्षर किए गए थे, जबकि दोनों की सदस्यों की मृत्यु हो चुकी थी। कूटरचना से संघवी ने प्लाट का सौदा करना दर्शाया है। 

आशा-उषा कार्यकर्ताओं ने निकाला मशाल जुलूसः महीनेभर से हैं आंदोलनरत, ये हैं उनकी मांगे

हालांकि मामले में कुछ कारोबारियों की भूमिका की जांच चल रही है। पुलिस के मुताबिक संस्था का एबी रोड़ स्थित भोलाराम उस्ताद मार्ग पर 24415 वर्गफीट का प्लाट है। समिति शिक्षा के क्षेत्र में कार्य करती है और प्लाट भी स्कूल बनाने के लिए रखा गया था। आरोप है कि संघवी ने संस्था पर ही कब्जा कर लिया और मृत व्यक्तियों के फर्जी हस्ताक्षर कर प्लाट पर कब्जा कर लिया। फिलहाल मामले की नवागत पुलिस आयुक्त ने जांच करवाई। 

तेंदुए ने ग्रामीणों पर बोला हमलाः तीन घायल, सभी कपास बीनने गए थे, वन विभाग ने पकड़ने लगाया पिंजरा

डीसीपी द्वारा रिपोर्ट बनाने पर जोन-4 के डीसीपी राजेश सिंह व एडिशनल डीसीपी अभिनय विश्वकर्मा ने दस्तावेज पूर्ण किए। विश्वकर्मा ने संघवी से भी पक्ष जाना। रिपोर्ट देखने के बाद आयुक्त ने संघवी के विरुद्ध केस दर्ज करवा दिया।मामले में पुलिस ने अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी और केस दर्ज होने की बात कही है।

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus