शब्बीर अहमद, श्योपुर/भोपाल। मध्य प्रदेश के श्योपुर से कांग्रेस विधायक बाबू जंडेल की मुश्किलें बढ़ गई है। दरअसल, बाबू जंडेल के खिलाफ धार्मिक भावना को ठेस पहुंचाने का मामला दर्ज किया गया है। विश्व हिंदू परिषद के आवेदन पर उन पर एफआईआर दर्ज की गई है।
दरअसल, अक्सर सुर्खियों में रहने वाले श्योपुर के कांग्रेस विधायक बाबू जंडेल का गुरुवार को एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ। इस बार उन्होंने भगवान भोलेनाथ को लेकर घोर आपत्तिजनक बयान दिया। वीडियो सामने आने के बाद भारतीय जनता पार्टी लगातार कांग्रेस पर हमलावर हो गई और कांग्रेस विधायक के निष्कासन तक मांग कर डाली।
बीजेपी ने साधा निशाना
बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा ने कहा कि- कांग्रेस विधायक बाबू जंडेल द्वारा भगवान शंकर को इस प्रकार की अभद्र गाली देना, यह कांग्रेस की सनातन को खत्म करने की मानसिकता दिखाई देती है। मैं राहुल गांधी और खड़गे जी से पूछना चाहता हूं कांग्रेस की मोहब्बत की दुकान है या गाली की दुकान है। कांग्रेस के एक विधायक की भगवान शंकर पर टिप्पणी और कांग्रेस नेताओं की चुप्पी बहुत कुछ कहती है। सनातन को खत्म करना, हिंदू देवी देवताओं का अपमान करना यही आपका एजेंडा है। बाबू जंडेल के बयान से राहुल गांधी और खड़गे जी आप सहमत है, देश और सनातनी आपसे पूछ रहे है।
ये भी पढ़ें: ‘कांग्रेस की हिंदू द्रोह की हद…’, श्योपुर विधायक की करतूतों पर राहुल-खड़गे मांगे माफी, विश्व हिंदू परिषद ने की मांग
VHP के आवेदन पर FIR दर्ज
इधर, विश्व हिन्दू परिषद ने कांग्रेस विधायक बाबू जंडेल पर मामला दर्ज करने के लिए आवेदन दिया। साथ ही उनकी करतूतों पर राहुल गांधी और कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे से माफी मांगने को कहा है। VHP के आवेदन पर बाबू जंडेल के खिलाफ FIR दर्ज की गई है। श्योपुर पुलिस ने कांग्रेस विधायक पर भारतीय न्याय संहिता (बी एन एस), 2023, 196, भारतीय न्याय संहिता (बी एन एस), 2023, 299, भारतीय न्याय संहिता (बी एन एस), 2023, 302 भारतीय न्याय संहिता (बी एन एस), 2023, 223 के तहत मामला दर्ज किया है।
कांग्रेस विधायक ने दी थी ये सफाई
कांग्रेस विधायक बाबू जंडेल ने सफाई देते हुए कहा था कि यह साल भर पुराना वीडियो है। मैं और कुछ लोग बैठे थे, इस दौरान भगवान शिव और पार्वती जी को लेकर धार्मिक चर्चा चल रही थी। उन्होंने कहा कि वे शिव भक्त है और वे वीडियो में भक्ति को लेकर ही बात कर रहे थे। इस वीडियो को तोड़ मरोड़ कर पेश किया गया है। उन्होंने कहा कि करीब 15 मिनट हमारी भगवान शंकर और सृष्टि की रचना को लेकर बात चल रही थी। वीडियो में शिवलिंग को परिभाषित किया, जैसे उसकी उत्पत्ति हुई। लेकिन वीडियो को गलत ढंग से पेश किया है।
ये भी पढ़ें: वायरल वीडियो पर कांग्रेस विधायक की सफाई, बाबू जंडेल बोले- मैं भगवान शिव का भक्त, तोड़ मरोड़ कर पेश किया Video
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक