कानपुर/मुंबई. राज कुंद्रा की कंपनी के चार क्लाइंटों के खाते कानपुर की चार बैंकों में निकले हैं. इनमें सबसे बड़ा नाम वंदना तिवारी अर्फ गहना वशिष्ठ का है. पोर्नोग्राफी मामले में मुंबई के मालवणी पुलिस स्टेशन में वंदना तिवारी के खिलाफ एफआईआर दर्ज हो गया है.
एफआईआर दर्ज होने में बाद गहना वशिष्ठ का बयान सामने आया है. उन्होंने एक वीडियो के माध्यम से बताया, ‘मैं राज कुंद्रा के सपोर्ट में बोल रही हूं, इसलिए मेरे खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. मुझे जानबूझ कर फंसाया गया है. एफआईआर में मेरा नाम जानबूझ कर लिया जा रहा है. ये पीड़ित लकड़ी 5 महीने कहां थी, जब मुझे क्राइम ब्रांच ने गिरफ्तार किया था. उस समय ये क्यों नहीं सामने आई.’
वंदना ने आगे कहा, ‘जो लोग गंदगी फैला रहे हैं, वो सब तो विक्टिम बन चुके हैं, उनको न तो ये चैक किया जा रहा है कि कि वे लोग कौन हैं, न उनका पिछला काम देखा जा रहा है, बस वे लोग उन्हें कह दे रहे हैं कि राज कुंद्रा ने उन्हें एडल्ट इंडस्ट्री में लाए, राज कुंद्रा ने उनके साथ गलत किया, गहना ने गलत किया और उनके आरोपों को सबूत मानकर एफआईआर बना दी जा रही है, लेकिन जो लोग सच में लड़ रहे हैं, कोशिश कर रहे हैं कि सामने से प्रूफ दिए जाएं. लोगों के कांटेक्ट नंबर लाकर ले रहे हैं. उन पर एफआईआर दर्ज हो रहे हैं.’
Heartiest congratulations, aapko mil gai ladki finally to file case … kya gandi rajniti u guys r playing … hv some shame n fear from god …. stop playing victim n accuse game … Trust me god will sue u soon.. no body is bigger than bhagwan ji ..
— GEHANA VASISTH (@GehanaVasisth) July 28, 2021
उन्होने कहा, ‘मैं आपको सच्चाई बताऊं, जिस दिन मैं अरेस्ट हुई थी, जिस दिन ये लोग मेरे घर घूसे थे, जब उन लोगों ने मुझे घर के अंदर ही बंदी बना लिया था. तब मैंने उन्हें सारी हीरोइनों, प्रोडक्शन वाले और लोकेशन, सबके नंबर दिए थे सामने से. हो सके तो उनसे वो पेपर चैक करें, जो मैंने अपने हाथों से लिखकर दिया था या किसी से भी पूछ लीजिए, हमने किसी के साथ भी कोई जबरदस्ती नहीं किया है.
इसे भी पढ़ें – कुंद्रा की कंपनी की कमाई हर्षिता के खाते में की जाती थी ट्रासंफर, 100 दिनों में ही बनी करोड़पति
वंदना तिवारी ने कहा कि अब ये लोग उन लड़कियों को फोनकर करके कह रहे हैं कि तुम केस करो गहना के खिलाफ, तुम केस करो राज कुंद्रा के खिलाफ, तो उनमें से कुछ लोग मान गए या तो फिर उन्हें धमकी दी गई है कि तुम या तो आरोपी बना दिए जाओगे, अगर तुम विक्टिम नहीं बनते हो तो या तो हम तुम्हें परेशान करेंगे.’
Read more – 43,654 Fresh Infections Reported; 640 Fatalities Observed
- छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक