झारसुगुड़ा: कांग्रेस नेता राहुल गांधी के खिलाफ झारसुगुड़ा पुलिस ने “राष्ट्रविरोधी” बयान देने के आरोप में एफआईआर दर्ज की है.

सूत्रों के मुताबिक, शुक्रवार को भाजपा, उसकी युवा शाखा, आरएसएस, बजरंग दल और झारसुगुड़ा जिले के अन्य सदस्यों द्वारा राहुल गांधी के खिलाफ दर्ज कराई गई शिकायत के आधार पर यह एफआईआर दर्ज की गई. झारसुगुड़ा एसपी परमार स्मित पुरुषोत्तमदास ने बताया कि इस संबंध में 5 फरवरी को उत्तरी रेंज के आईजी हिमांशु लाल के समक्ष शिकायत दर्ज कराई गई थी.

केरल पहुंचकर प्रियंका गांधी ने कहा- हमें और ज्यादा फंड की है जरूरत, मैंने पहले भी आवाज उठाई थी..

अधिकारी ने बताया कि राहुल गांधी के खिलाफ भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की धारा 152 (भारत की संप्रभुता, एकता और अखंडता को खतरा पहुंचाने वाले कृत्यों को अपराध बनाना) और धारा 197(1)(डी) (भारत की एकता, संप्रभुता, अखंडता या सुरक्षा को खतरा पहुंचाने वाली झूठी या भ्रामक जानकारी बनाने या प्रकाशित करने) के तहत एफआईआर दर्ज की गई है.

Delhi New Cm: इस दिन होगा दिल्ली के नये सीएम का ऐलान, आ गई तारीख, अमित शाह के आवास पर हुई बैठक में हुआ निर्णय, नड्डा-बैजयंत पांडा और बीएल संतोष भी मौजूद रहे

शिकायत के अनुसार, राहुल गांधी जानबूझकर राष्ट्रविरोधी बयान दे रहे हैं, जिससे हर भारतीय नागरिक आहत है.

आईजीपी ने एसपी परमार स्मित पुरुषोत्तमदास को मामले की जांच और आवश्यक कानूनी कार्रवाई करने के निर्देश दिए. एसपी के निर्देशानुसार, झारसुगुड़ा थाने में राहुल गांधी के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है.