हेमंत शर्मा, इंदौर. शहर के एक अस्पताल में पैसे लेकर मरीज को भर्ती कराने के मामले में पुलिस ने एफआईआर दर्ज किया है. अस्पताल प्रशासन की शिकायत पर पुलिस ने जुर्म दर्ज कर मामले को जांच में लिया है.
होगी उच्च स्तरीय जांच
बता दें कि सरकारी अस्पतालों में पैसे लेकर बेड देने का मामला सामने आने पर आज जल संसाधन मंत्री तुलसीराम सिलावट और संभागायुक्त पवन कुमार शर्मा इंदौर के सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल का दौरा करने पहुंचे. उन्होंने मामले की गंभीरता को देखते हुए उच्च स्तरीय जांच की बात कही.
ऑडियो हुआ था वायरल
सुपर स्पेशयलिटी हॉस्पिटल में पैसे लेकर मरीज को भर्ती कराए जाने का एक ऑडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था. ऑडियो में मरीज को बेड दिलाने के एवज में 60 हजार रुपये का सौदा किया गया था. ऑडियो में सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल में फैसिलिटी मैनेजर गिरजा शंकर यादव द्वारा अस्पताल के पीछे के रास्ते से मरीजों को डॉक्टरों के पास पहुंचा कर अस्पताल में भर्ती करवा रहा था. ऑडियो में संबंधित पीडि़त ने खुद को शहर के एयरपोर्ट रोड पर मरीज को भर्ती कराने के लिए अस्पताल में कार्यरत डॉक्टर पीयूष के रिश्तेदार से 60 हजार में मरीज को भर्ती करने का सौदा करते हुए सुनाई दे रहा है.