राकेश चतुर्वेदी, सागर। हरदा हादसे के बाद पूरे प्रदेश में प्रशासन अलर्ट मोड पर है। सागर में विस्फोटक सामग्री बेचने वाले 14 से ज्यादा व्यापारियों के खिलाफ FIR दर्ज हुई है। प्रदेश में विस्फोटक सामग्री के निर्माण और भंडारण करने वालों की जांच और उनके अवैध पाए जाने पर त्वरित कार्रवाई की जा रही है।

बड़ी मात्रा में विस्फोटक सामग्री जब्त

सागर जिले में भी मजिस्ट्रेट और सागर पुलिस अधीक्षक के सानिध्य में गठित टीम के द्वारा जिले के बड़े व्यापारियों के गोदाम और दुकानों की जांच पड़ताल की जा रही है। सभी जरूरी कानूनी कागजात और भंडारण में उपयुक्त नियमों के पालन की जानकारी ली जा रही है। इस कार्रवाई में अब तक शहर के 14 से अधिक व्यापारियों पर एफआईआर दर्ज की जा चुकी है। जहां से बड़ी मात्रा में विस्फोटक सामग्री जब्त की गई है। विस्फोटक सामग्री मुख्यतः पटाखों को जब्त करके वैधानिक कार्रवाई की गई है। सागर पुलिस अधीक्षक अभिषेक तिवारी ने बताया कि न केवल विस्फोटक सामग्री बल्कि अवैध रूप से गैस रिफिलिंग करने वालों पर भी लगातार कार्रवाई की जा रही है।

Harda Blast: NGT ने अब तक की कार्रवाई की मांगी रिपोर्ट, कहा- इस तरह के हादसों पर रोक लगाने स्पष्ट एवं कड़ी नीति बनाएं

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
Read More:- https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H