अनूप दुबे, ढीमरखेड़ा (कटनी)। धर्मांतरण मामले में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता के खिलाफ FIR दर्ज हो गई है। मामला जिले के कोशम घाट ग्राम का है, जहां भाजपा मंडल अध्यक्ष ने एसपी से दिसंबर में मामले की शिकायत की थी। ढीमरखेड़ा थाना क्षेत्र के ग्राम कोशम घाट में 24 दिसंबर को आंगनबाड़ी कार्यकर्ता द्वारा ग्रामीणों का धर्मांतरण कराने की शिकायत मिली थी।

भाजपा मंडल अध्यक्ष डॉक्टर प्रशांत राय ने कटनी पुलिस अधीक्षक अभिजीत रंजन से इसकी की थी। एसपी ने मामले की जांच का जिम्मा एसडीओपी अखिलेश गौर को सौंपा था। धर्मांतरण जैसे गंभीर मामले में पुलिस ने 3 महीने तक जांच पड़ताल करने के बाद आखिरकार मामले में FIR दर्ज ली गई है। पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है।

पत्नी की हत्या के लिए दोस्त को दी सुपारीः पांच बदमाशों के साथ पहुंचा था हत्या करने, ऐसे खुला राज

स्वास्थ्य ठीक करने के बहाने धर्मांतरण का आरोप

ढीमरखेड़ा थाना प्रभारी मोहम्मद शाहिद खान ने बताया कि मिरखू गोंटियां की शिकायत पर गांव की रीना कोल के खिलाफ धर्मांतरण मामले को लेकर कार्रवाई की गई है। शिकायतकर्ता की पत्नी का स्वास्थ्य खराब होने पर आंगनबाड़ी कार्यकर्ता के द्वारा ईसाई धर्म अपनाने से आराम लगने और पैसों का प्रलोभन देकर गांव की दो अन्य महिलाओं को भी धर्मांतरण करवाया जा रहा था।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
Read More:- https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H