अब्दुल समद, हरदा। शासकीय दस्तावेजों में हेराफेरी करने और कूट रचित दस्तावेज तैयार करने की शिकायतों की जांच के बाद पिछले दिनों 6 पटवारियों दीपिका मर्सकोले, कपिल प्रधान, दीपक राजपूत, जयंत जगैत, आशीष मालवीय व हरिराम कुमरे को निलंबित करने के आदेश जारी किए गये थे। एक अन्य पटवारी प्रदीप परस्ते जिला अनूपपुर में पदस्थ है। उनके विरूद्ध  कार्रवाई के लिये कलेक्टर अनूपपुर को लिखा गया है। इन सभी 6 पटवारियों के खिलाफ थाने में FIR दर्ज हो चुकी है। 

कूनो पार्क से फिर आई बुरी खबर: तेजस नाम के चीते की मौत, शरीर पर मिले चोट के निशान

शासकीय राजस्व दस्तावेजों में हेराफेरी में जिन 11 किसानों के नाम भूमि अवैध तरीके से ट्रांसफर की गई है। उन सभी 11 किसानों राजेश बिश्नोई, लोकेश बिश्नोई, विद्याबाई पति  शांतिलाल बिश्नोई, बृजमोहन बिश्नोई, राधिका बिश्नोई, अकलेश बिश्नोई, लीला बाई बिश्नोई, लक्की बिश्नोई, विद्या पति रविन्द्र बिश्नोई, भगतराम बिश्नोई के विरूद्ध भी सिविल लाइन हरदा थाने में हंडिया तहसीलदार महेन्द्र चौहान द्वारा FIR दर्ज कराई गई है।

होटल की आड़ में चल रहा था सेक्स रैकेट: बंद कमरों में रंगरेलियां मनाते मिले 6 युवक, 8 युवती गिरफ्तार

बता दें कि जामली दमामी ग्राम की नामांतरण पंजी में पटवारी व तहसीलदार के जाली हस्ताक्षर कर कूटरचित दस्तावेज तैयार कर आदिवासियों की भूमि को गैर आदिवासियों के नाम से अंतरित करने की शिकायत प्राप्त हुई थी। जिस पर त्वरित कार्रवाई करते हुए कलेक्टर ऋषि गर्ग ने चार सदस्यीय जांच दल गठित किया, जिसमें अपर कलेक्टर प्रवीण फुलपगारे, एसडीएम महेश बमन्हा, तहसीलदार हंडिया तथा अपर कलेक्टर के रीडर को शामिल किया गया। जांच दल से प्राप्त रिपोर्ट के आधार पर 6 पटवारी निलंबित किये गये। वहीं 6 पटवारियों सहित 17 लोगों के विरूद्ध FIR दर्ज कराई जा चुकी है। सभी 6 पटवारियों के विरूद्ध विभागीय जांच भी कायम की गई है। प्राप्त जानकारी के अनुसार इस मामले में कुल 36.259 हेक्टेयर भूमि के राजस्व अभिलेख में हेराफेरी की गई है।

FIR

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus