वीरेंद्र गहवई, बिलासपुर। जिले के मस्तूरी क्षेत्र के धान खरीदी केन्द्र गोंडाडीह में धान खरीदी में गड़बड़ी पाई गई, मामले की जांच के बाद खरीदी प्रभारी प्रकाश लहरे व डाटा एन्ट्री ऑपरेटर योगेश कुमार लहरे के खिलाफ पचपेड़ी पुलिस ने एफआईआर दर्ज किया है. जिला कलेक्टर कलेक्टर अवनीश शरण ने उप आयुक्त सहकारिता मंजू पाण्डेय को एफआईआर कराने का निर्देश दिया था. इसे भी पढ़ें : गजब!, रसूखदार ने सेटिंग कर नाले को पाटकर खड़ी कर दी दीवाल, शिकायत पर एसडीएम ने की कार्रवाई…

लोहर्सी स्थित सहकारी बैंक के प्रबंधक देवदत्त साहू ने मामले की शिकायत थाने में की है. प्रबंधक ने पुलिस को बताया कि गोंडाडीह स्थित धान खरीदी केंद्र में खरीफ वर्ष 2023-24 में 62 हजार 540 क्विंटल धान की खरीदी की गई. इसमें से 56 हजार 604 क्विंटल धान का उठाव कर लिया गया. खरीदी केंद्र में चार हजार 955 क्विंटल धान शेष है. धान खरीदी केंद्र में गड़बड़ी की शिकायत अधिकारियों से की गई.

अधिकारियों की टीम ने जांच के दौरान चार हजार 950 क्विंटल धान कम पाया गया. धान खरीदी केंद के प्रभारी प्रकाश लहरे व आपरेटर योगेश लहरे से पूछताछ की गई, तो उन्होंने धान का उठाव धीमी गति से होने की वजह से धान सूख जाने की बात कही. इतनी बड़ी मात्रा में धान सूखने पर सवाल उठाने पर वे गोलमोल जवाब देने लगे. जांच टीम के अधिकारियों रिपोर्ट पर कलेक्टर ने एफआईआर के निर्देश दिए थे.