दिल्ली। राजधानी में एक मकान मालिक का किराएदार को कहा एक शब्द इतना भारी पड़ गया कि मकान मालिक के खिलाफ मुकदमा दर्ज हो गया है।
दरअसल, राजधानी दिल्ली के कैलाश हिल्स इलाके में कश्मीर की रहने वाली युवती बतौर किराएदार एक मकान में रह रही थी। दोनों के बीच किराए को लेकर विवाद शुरू हो गया। विवाद इतना बढ़ गया कि मकान मालकिन ने उसे कथित तौर पर आतंकवादी कह दिया। युवती ने आरोप लगाया है कि कश्मीरी होने के नाते उसे निशाना बनाया जा रहा है। युवती की शिकायत पर पुलिस ने मकान मालकिन के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।
कश्मीरी युवती ने ये भी आरोप लगाया कि उसकी मकान मालकिन ने उसके साथ मारपीट की और 20 हजार रुपये चुरा लिये। इस मामले में दिल्ली महिला आयोग भी कूद पड़ा है। जबकि पुलिस का कहना है कि मामला किराए के लेनदेन का है। युवती श्रीनगर की रहने वाली है। पुलिस के मुताबिक मकान मालकिन और किराएदार के बीच झगड़ा था। युवती की शिकायत पर मकान मालकिन के खिलाफ अनाधिकृत प्रवेश, मारपीट, आपत्तिजनक शब्द कहने, चोरी करने सहित अन्य धाराओं मामला दर्ज कर लिया है।