शब्बीर अहमद, भोपाल। मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल से बड़ी खबर सामने आई है। पूर्व मंत्री और बीजेपी विधायक सुरेंद्र पटवा के खिलाफ एफआईआर दर्ज किया गया है। बीजेपी विधायक के साथ उनकी पत्नी मोनिका पटवा पर भी मामला दर्ज किया गया है। दोनों पर सीबीआई ने धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया है। दोनों पर बैंक ऑफ बड़ौदा से फ्रॉड का आरोप है।

 

29.41 करोड़ की धोखाधड़ी मामले में सीबीआई ने बीजेपी विधायक सुरेंद्र पटवा और उनकी  पत्नी मोनिका पटवा पर धोखाधड़ी का केस दर्ज किया है। विधायक पर मेसर्स पटवा ऑटोमोटिव प्राइवेट लिमिटेड (भागवती पटवा आटोमेटिव) इंदौर के डायरेक्टर रहते हुए धोखाधड़ी का आरोप है। मामले की शिकायत आरबीआई के पास भी पहुंची थी। जिसके बाद जांच सीबीआई के पास पहुंची। सीबीआई ने तुरंत दोनों पति-पत्नी पर एफएआईआर दर्ज कर लिया है।