![](https://lalluram.com/wp-content/uploads/2024/11/lalluram-add-Carve-ok.jpg)
Case against Gopal Mandal: बिहार और जेडीयू के चर्चित विधायक गोपाल मंडल एक बार फिर से सुर्खियों में आ गए हैं. दबंगई दिखाने के लिए मश्हूर सीएम नीतीश कुमार के इस विधायक पर रिटायर्ड हवलदार को ही धमकी देने का आरोप है. मामले में हवलदार ने विधायक गोपाल मंडल के खिलाफ बुधवार को भागलुपर में एफआईआर दर्ज कराया है.
जमीन पर कब्जा का आरोप
विधायक गोपाल मंडल पर एयरफोर्स के रिटायर्ड हवलदार की जमीन पर कब्जा करने का आरोप लगा है. रिटायर्ड हवलदार ने आरोप लगाया है कि, गोपाल मंडल ने धमकी दी थी कि ‘अब हमने जमीन पर कब्जा करवा दिया है, तो तुम्हें मरवा भी देंगे.’ विधायक द्वारा धमकी मिलने के बाद पीड़ित हवलदार ने गोपाल मंडल के खिलाफ ये एफआईआर दर्ज कराई है.
जानकारी अनुसार रिटायर्ड सैनिक ने भवानीपुर गांव में विवादित जमीन पर कब्जा करने के मामले में ये केस दर्ज कराया है. भवानीपुर गांव के रहने वाले रिटायर्ड सैनिक नंदन यादव ने गोपाल मंडल समेत कई अन्य लोगों पर भी अपनी जमीन पर कब्जा करने की बात थाने में कही है.
दबाव बनाकर किया जमीन पर कब्जा
पीड़ित हवलदार नंदन यादव ने दर्ज अपनी शिकायत में बताया है कि 21 नवंबर को पवन यादव, दरोगी यादव, कैलाश यादव और टुनो यादव ने उनकी जमीन पर जबरन कब्जा कर लिया. इन लोगों ने रात में नंदन यादव के घर पर फायरिंग भी की. उसके बाद धमकी देते हुए कहा कि कि यह जमीन अब उनकी है. रिटायर्ड सैनिक नंदन यादव का आरोप है कि इस पूरे मामले में विधायक गोपाल मंडल भी शामिल हैं. विधायक ने अंचल कार्यालय में दबाव बनाकर उनकी जमीन की रसीद कटवा दी है.
आरोप में रिटायर्ड सैनिक ने ये भी कहा है कि, उनके घर पर जो लोग आए थे उन्होंने विधायक का ही नाम लिया था. उन्होंने कहा था कि ‘हमलोगों के ऊपर विधायक गोपाल मंडल का हाथ है. तुम कुछ नहीं कर पाओगे.
ये भी पढ़ें- आंबेडकर पर दिए गए बयान को लेकर बिहार में छिड़ा बवाल, राजद ने फूंका पीएम मोदी और अमित शाह का पुतला
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें