Sambhal Shahi Jama Masjid survey dispute. संभल हिंसा मामले में दो थानों में 7 मुकदमे दर्ज हुए हैं. एसपी संभल ने बताया कि सपा सांसद जियाउर्रहमान बर्क और स्थानी सपा विधायक नवाब इकबाल महमूद के बेटे नवाब सुहैल इकबाल को भी आरोपी बनाया गया है. इन पर दंगाइयों को भड़काने का आरोप है.

संभल सांसद ने कहा कि भीड़ नारे लगा रही थी. उन्होंने कहा कि ये प्री प्लान्ड घटना है. मुस्लिम समाज के लोगों को टार्गेट किया जा रहा है. आजादी के बाद ऐसा कभी नहीं हुआ. डीएम और एसपी से सर्वे कराया गया. जुम्मे की नमाज हमें नहीं पढ़ने दी गई. ये लोग जय श्री राम के नारे लगाते हुए पहुंचे थे.

इसे भी पढ़ें : Sambhal Shahi Jama Masjid survey dispute : बवाल में अब तक 4 की मौत, हिरासत में हिंसा भड़काने वाले 20 लोग

आपस में बातचीत करके सर्वे कराना था- सांसद

जियाउर्रहमान बर्क ने कहा कि सर्वे करने वाली टीम लाठी-डंडा लेकर आई थी. ये पूरी घटना साजिश के तहत की गई है. हमारे लोगों की हत्या की गई. संविधान के साथ खिलवाड़ नहीं होना चाहिए. जिस दिन ऑर्डर उसी दिन सर्वे की क्या जरूरत थी. आपस में बातचीत करके सर्वे करना चाहिए था. उन्होंने कहा कि पुलिस-प्रशासन के लोगों के पास निजी असलहे थे. संभल हिंसा की न्यायिक जांच होनी चाहिए.