शब्बीर अहमद,भोपाल। डॉक्यूमेंट्री फिल्म ‘काली’ के पोस्टर से उठा विवाद गहरा गया है. इस मामले में टिप्पणी कर घिरीं सांसद महुआ मोइत्रा से अपनी ही टीएमसी ने किनारा कर लिया, तो वह मध्यप्रदेश के भोपाल में महुआ मोइत्रा पर एफआईआर दर्ज कर लिया गया है. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि महुआ मोइत्रा के बयान से हिंदू धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंची है. हिंदू देवी देवताओं का अपमान किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.
दरअसल मध्यप्रदेश में शिवराज सरकार ने मां काली विवाद में टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा के खिलाफ एक्शन ले लिया है. महुआ मोइत्रा पर भोपाल क्राइम ब्रांच ने एफआईआर दर्ज कर लिया है. महुआ मोइत्रा ने देवी काली को लेकर विवादित और आपत्तिजनक बयान दिया था. महुआ मोइत्रा पर आईपीसी की धारा 295 A के अंतर्गत मुकदमा दर्ज हुआ है. धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने की धारा 295 A के अंतर्गत भी एफआईआर दर्ज की गई है.
बता दें कि टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा ने मंगलवार को कहा था कि काली के कई रूप हैं. मेरे लिए काली का मतलब मांस और शराब स्वीकार करने वाली देवी है. विवादित टिप्पणी के बाद मोइत्रा ने बुधवार दोपहर ट्वीट कर कहा कि’मैं एक काली उपासक हूं. मैं किसी चीज से नहीं डरती. आपके अज्ञान, आपके गुंडे, आपकी पुलिस और निश्चित रूप से आपके ट्रोल से भी नहीं डरती. सत्य को रक्षक बलों की जरूरत नहीं पड़ती. जय मां काली! बंगालियों की देवी पूजा निडर और बगैर पक्षपात के होते है.’
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक