सदफ हामिद, भोपाल। महाकाल मंदिर में डांस करने वाली महिला पर एफआईआर दर्ज कर ली गई है। महिला के खिलाफ धारा 188 के तहत मामला दर्ज किया गया है। दरअसल गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने एसपी उज्जैन को तत्काल केस दर्ज कर कार्रवाई के निर्देश दिए थे। इसके बाद महिला पर मामला दर्ज कर लिया गया है।
गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने महाकाल मंदिर में डांस का वीडियो शूट करने के मामले को गंभीरता से लिया है। गृहमंत्री ने एसपी उज्जैन को तत्काल केस दर्ज कर कार्रवाई के निर्देश दिए हैं।
गृह मंत्री ने कहा कि ये आपत्तिजनक है और सरकार ने इसे गंभीरता से लिया है। ऐसे लोगों को चेतावनी देता हूं कि अब अगर कोई शिकायत आई तो बहुत सख्ती की जाएगी। मिश्रा ने कहा कि भावनाओं के साथ खिलवाड़ करने का कोई प्रयास ना करें।
इसे भी पढ़ेः कांग्रेस के ‘मौन व्रत’ पर नरोत्तम मिश्रा ने साधा निशाना, कहा- ये सिर्फ पॉलिटिकल ड्रामा
जानिए क्या है पूरा मामला
मनीषा रोशन नाम की महिला ने महाकालेश्वर मंदिर परिसर में एक वीडियो शूट किया था। वीडियो में उसने फिल्मी गाने ‘रग-रग में इस तरह तू समाने लगा’ गाने की मिक्सिंग कर दी और इंस्टाग्राम पर अपलोड किया था। वीडियो महाकालेश्वर ज्योतिर्लिंग के ठीक ऊपर बने ओंकारेश्वर मंदिर के पास बने पिलरों पर फिल्माया था। वीडियो वायरल होने के बाद विवाद बढ़ गया था। महाकाल मंदिर के पंडित और पुजारी ने इसे आपत्तिजनक बताया था। पुजारियों ने महिला को आगे से मंदिर में प्रवेश प्रतिबंधित करने की मांग की थी। विवाद बढ़ने पर युवती ने माफी मांग ली और वीडियो को इंस्टाग्राम से हटा दिया था।