कर्ण मिश्रा, ग्वालियर। मध्य प्रदेश के ग्वालियर में भी सहारा प्रमुख सुब्रत रॉय सहित 7 के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है. सभी के खिलाफ क्राइम ब्रांच पुलिस ने धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया है.

दरअसल, सहारा प्रमुख और अन्य पर डबरा के लोगों से 2014 से 2020 के बीच में 15 लाख से अधिक का निवेश कराने का आरोप है. जिसके अनुसार सहारा ग्रुप द्वारा कंपनी में निवेश कर रकम दोगुना करने का लालच दिया गया था, लेकिन समय पूरा होने पर राशि नहीं लौटाई. जिसके बाद लोग खासे परेशान होते रहे. कम्पनी के स्थानीय कर्मचारियों से भी कई बार राशि वापसी को लेकर बात की, लेकिन समाधान नहीं निकला.

इसे भी पढ़ेः पूर्व केंद्रीय मंत्री अरुण यादव का टिकट तय! इन 10 वजहों से लिस्ट में हैं अव्वल

मामले में पुलिस अधीक्षक अमित सांघी से की गई शिकायत के बाद थाना क्राइम ब्रांच में मामला दर्ज कर लिया गया है. जिसके तहत सहारा इंडिया ग्रुप के चेयरमैन सुब्रत राय, सहारा इंडिया परिवार के डायरेक्टर जायवृतो राय, रीजनल मैनेजर, सेक्टर मैनेजर, प्रबंधक, प्रेसिडेंट, जोनल मैनेजर सहित 7 लोगों पर धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया गया है.

इसे भी पढ़ेः गैलेक्सी होटल के बाथरूम में मृत मिला व्यवसायी, परिजनों ने पुलिस की कार्यशैली पर उठाए सवाल

एसपी के अनुसार ऐसे शिकायकर्ताओं की राशि उन्हें वायस मिल जाए पुलिस की पहली प्राथमिकता यही होती है. यदि उसके बाद भी वह परेशान होते हैं तो उनकी शिकायत पर कार्रवाई भी की जाती है. फिलहाल ऐसे सभी आरोपी जिन्होंने अपने जनता की कमाई पर डांका डाला है, ऐसे लोगों के खिलाफ FIR के आदेश दिए गए हैं.

इसे भी पढ़ेः नागिन का बदला….! दो साल पहले पिता ने नाग को मारा तो नागिन ने ली बेटे की जान, दोनों बेटियों को भी डसा लेकिन बच गई जान