शब्बीर अहमद, भोपाल. बिजली के मैदानी कर्मचारियों और अधिकारियों को ड्यूटी के दौरान असामाजिक तत्वों द्वारा मारपीट और दुर्व्यवहार की घटनाओं को गंभीरता से लेते हुए मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी ने तुरंत FIR कराने के निर्देश दिए हैं. दरअसल, बकाया वसूलने और बिजली बिल नहीं भरने पर कनेक्शन काटने के दौरान देखा गया है की उपभोक्ता की तरफ से बिजली कर्मियों पर ड्यूटी के दौरान असामाजिक तत्वों द्वारा मारपीट या दुर्व्यवहार किया जा रहा है.

मंदिर की जमीन पर कब्जा: आदेश के बाद भी नहीं हटाया अतिक्रमण, 7 दिन में कार्रवाई नहीं होने पर आंदोलन की चेतावनी

बढ़ती घटनाओं के बाद बिजली कंपनी ने कार्यक्षेत्र में कार्यरत सभी नियंत्रणकर्ता अधिकारियों को निर्देशित किया गया है कि मैदानी अधिकारियों/कर्मचारियों के साथ होने वाली दुर्व्यवहार या मारपीट की घटनाओं को पूरी गंभीरता से लिया जाए. विद्युत वितरण कंपनी ने ड्यूटी पर तैनात अधिकारियों और कर्मचारियों से दुर्व्यवहार या मारपीट के मामलों को शासकीय कामकाज में बाधा डालने के तौर पर लिया जाकर तुरंत कानूनी कार्रवाई के निर्देश दिए हैं.

रीवा हादसे के बाद जागी सरकार: प्रदेश में अब मशीनों से होगी सीवर टैंक की सफाई, नगरीय प्रशासन मंत्री ने दिए निर्देश

कर्मचारियों को नीचा दिखाने की इजाजत नहीं दी सकती

कंपनी ने कहा है कि बिजली आपूर्ति के लिए विषम परिस्थिति में निष्ठापूर्वक काम कर रहे अधिकारियों और कर्मचारियों का मनोबल नीचा करने की इजाजत किसी को भी नहीं दी जा सकती है. कंपनी ने मैदानी अधिकारियों और कर्मचारियों से कहा है कि विद्युत आपूर्ति की स्थिति पर लगातार नजर रखें और जिले के कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक से संपर्क कर जरूरत पड़ने पर उनका सहयोग लें.

सेंट्रल जेल की सुरक्षा में तैनात सिपाहियों को मिली धमकी: कार सवार आरोपी फरार, तलाश में जुटी पुलिस

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H