इमरान खान, खंडवा। जिले के पंधाना तहसील क्षेत्र के ग्राम बाबली में देररात आग भीषण आग लग गई। आग लगने से 7 मकान जल गए जिसमें कि 4 खाक हो गए। वहीं आग बुझाने की कवायद कर रहे एक युवक की करंट लगने से मौत हो गई।

हादसा सोमवार-मंगलवार की दरमयानी रात का है। जब परिवार के सभी लोग जब गहरी नींद में सोए हुए थे इसी दौरान लगभग 2 से 3 बजे के बीच घर में आग लग गई। किसी तरह सभी अपनी जान बचाकर बाहर भागे। आग की सूचना दमकल विभाग को दी गई।

इसे भी पढ़ें ः BJP नेता की बेरहमी, बच्चे को खंबे में बांधा फिर पूरे इलाके में घुमाया, वीडियो हुआ वायरल

बताया जा रहा है कि दमकल को पहुंचने में दो घंटे का समय लग गया। इस दौरान आग बेकाबू होकर 6 और मकानों को अपनी चपेट में ले ली। आग लगने से 4 मकान जलकर खाक हो गए वहीं दमकल कर्मियों ने 3 मकानों को जलने से बचा लिया, इससे इन मकानों में हल्की क्षति। आग कैसे लगी इसका पता नहीं चल पाया है।

इसे भी पढ़ें ः 9 बच्चे वाले BJP विधायक बोले- बच्चे भगवान की देन, नियंत्रण इंसान के बस में नहीं, ज्यादा हो जाए तो सरकार समझे

दमकल की गाड़ी पहुंचने से पहले आग बुझा रहे एक युवक की करंट की चपेट में आने से मौत हो गई। बताया जा रहा है कि पास में ही रहने वाला 40 वर्षीय भागीरथ आग बुझाने का प्रयास कर रहा था, इसी दौरान टीन शेड में फैले करेंट की चपेट में वह आ गया।