भठिंडा: यहां सेना के हथियार डिपो में आज सुबह भीषण आग लग गई. इसमें किसी भी तरह की जनहानि की खबर तो नहीं है, लेकिन 105 एमएम और 155 गन के गोलाबारूद को नुकसान पहुंचा है. मामले की जांच के आदेश दे दिए गए हैं. आग पर काबू पा लिया गया है.
गौरतलब है कि अभी कुछ ही दिनों पहले खराब प्रदर्शन के आधार पर इंडियन ऑर्डिनेंस फैक्ट्री सर्विसेज के 13 अधिकारियों की सेवाएं रक्षा मंत्रालय ने खत्म की थीं. पिछले महीने अगस्त में नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक (कैद) की रिपोर्ट में गोला-बारूद की कमी और गुणवत्ता पर उठाए गए थे.
बता दें कि इस डिपो से अलग-अलग आर्मी यूनिट में गोला-बारूद सप्लाई की जाती है.