नई दिल्ली। द्वारका इलाके में एक इमारत की बेसमेंट पार्किंग में भीषण आग लग गई. हालांकि कोई जनहानि नहीं हुई. 5 लोग मामूली रूप से झुलसे हैं. द्वारका के मेन मटियाला रोड पर बनी इमारत की भूमिगत पार्किंग में ये आग लगी. लोगों ने फायर ब्रिगेड को सूचना दी. दमकल विभाग ने तुरंत पहुंचकर 52 लोगों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया. दिल्ली फायर सर्विस ने बताया कि रविवार रात सूचना मिली कि द्वारका में मेन मटियाला रोड पर एक इमारत की भूमिगत पार्किंग में आग लग गई है. इसके बाद मौके पर 4 दमकल गाड़ियां भेजी गईं. दमकल कर्मियों ने 52 लोगों को वहां से सुरक्षित बाहर निकाला, जिनमें से 5 लोग झुलस गए हैं.

पार्किंग में लगी आग

ये भी पढ़ें: दिल्लीवालों को खूब पसंद आ रहा इलेक्ट्रिक बसों में सफर, 3 दिन में लगभग एक लाख लोगों ने ई-बसों में की मुफ्त यात्रा

आग से 10 वाहन जलकर खाक

आग पर काबू पा लिया गया है. आग लगने के कारणों का पता लगाया जा रहा है. आग में 10 वाहन जलकर खाक हो गए. दिल्ली दमकल सेवा के निदेशक अतुल गर्ग के मुताबिक, आग सबसे पहले पार्किंग स्थल में रखे इलेक्ट्रिक मीटर बोर्ड में लगी, जिससे वहां मौजूद मोटरसाइकिल समेत 10 वाहन क्षतिग्रस्त हो गए. उन्होंने बताया कि हादसे में मामूली रूप से जले 5 लोगों को सफदरजंग अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

ये भी पढ़ें: राजेंद्र नगर विधानसभा उपचुनाव: दुर्गेश पाठक होंगे आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी, राघव चड्ढा के राज्यसभा सांसद बनने के बाद खाली हुई है सीट

मामूली रूप से झुलस गए लोगों को सफदरजंग अस्पताल में कराया गया भर्ती

दमकल विभाग के अनुसार, आग से उठे धुएं के कारण इमारत में रहने वाले सभी 52 लोगों को बाहर निकाला गया. 26 फ्लैट वाली इस इमारत में 24 महिलाएं, 24 पुरुष और 4 बच्चे हैं. लगभग 400 वर्ग गज में बनी इस इमारत में भूमिगत तल, भूतल और 4 मंजिल हैं.

ये भी पढ़ें: दंगे का आरोपी शाहरुख पैरोल पर पहुंचा घर, इलाके में भीड़ ने किया हीरो जैसा स्वागत