नई दिल्ली। राघव चड्ढा के राज्यसभा सांसद बनने के बाद खाली हुई दिल्ली की राजेंद्र नगर विधानसभा सीट पर उपचुनाव होने हैं. इसके लिए आम आदमी पार्टी ने उम्मीदवार की घोषणा कर दी है. आम आदमी पार्टी ने दुर्गेश पाठक को उम्मीदवार बनाया है. पार्टी सांसद संजय सिंह ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर इसकी जानकारी दी है. संजय सिंह ने इस दौरान दिल्ली भाजपा प्रदेश अध्यक्ष आदेश गुप्ता को चुनौती देते हुए कहा कि वो आकर राजेंद्र नगर से चुनाव लड़ें. उन्होंने कहा कि “मैं आदेश गुप्ता से कहना चाहता हूं कि दिल्ली MCD के प्रभारी दुर्गेश पाठक राजिंदर नगर में हैं, आइए उनका सामना कीजिए, दुर्गेश पाठक राजेंद्र नगर से उम्मीदवार रहेंगे.”

दुर्गेश पाठक

बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष आदेश गुप्ता को दी चुनौती

संजय सिंह ने आदेश गुप्ता को चुनौती देते हुए कहा कि लोकतंत्र में चुनाव लड़ा जाता है, आइए लड़िए. जीत-हार लगी रहती है. आपको हार से डर क्यों लग रहा है. मैं भाजपा दिल्ली के अध्यक्ष को कहता हूं कि भागिए मत, चुनाव लड़कर दिखाइए. आप विधायक सौरभ भारद्वाज ने कहा है कि पार्टी लगातार राजेंद्र नगर चुनाव की तैयारी में लगी है. उन्होंने उपचुनाव में आम आदमी पार्टी की बड़ी जीत का दावा किया है.

ये भी पढ़ें: निमार्णाधीन इमारत का लेंटर गिरा, एक की मौत, कई घायल, इलाके में हो रहे लगातार हादसों से लोगों में दहशत

23 जून को डाले जाएंगे वोट, 26 जून को नतीजे

बता दें कि दिल्ली में साल 2020 में हुए विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी के राघव चड्ढा ने राजेंद्र नगर से जीत हासिल की थी. आम आदमी पार्टी ने राघव चड्ढा को इस साल पंजाब से राज्यसभा भेज दिया है, जिसके बाद उन्होंने विधायकी से इस्तीफा दे दिया. अब इस सीट पर उपचुनाव हो रहा है. राजेंद्र नगर विधानसभा सीट पर 23 जून को वोट डाले जाएंगे और नतीजे 26 जून को घोषित किए जाएंगे.

ये भी पढ़ें: पंजाब में AAP के राज्यसभा उम्मीदवार की घोषणा, पर्यावरणविद् संत बलबीर सीचेवाल और पद्मश्री विक्रमजीत साहनी को बनाया प्रत्याशी, उच्च सदन जाना लगभग तय