दिल्ली के करोल बाग स्थित गफ्फार मार्केट(Gaffar Market) में सोमवार को भीषण आग लग गई। सूचना मिलते ही दमकल विभाग की 4 गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और आग बुझाने के प्रयास शुरू किए। गफ्फार मार्केट दिल्ली का सबसे भीड़भाड़ वाला इलेक्ट्रॉनिक्स हब है, जहां मोबाइल, कैमरा, तकनीकी सामान और उनकी मरम्मत से जुड़े उपकरण थोक में मिलते हैं। इसके अलावा यहां स्ट्रीट फूड, कपड़े और अन्य रोजमर्रा का सामान भी आसानी से उपलब्ध होता है। सौभाग्य से सोमवार को यह मार्केट साप्ताहिक अवकाश के चलते बंद था, जिससे बड़ा हादसा टल गया। फिलहाल आग लगने के कारणों का पता नहीं चल सका है।
कैसे लगी आग?
हालांकि, राहत की बात यह है कि हादसे में किसी जनहानि या घायल होने की खबर नहीं है। शुरुआती रिपोर्ट्स के मुताबिक, आग लगने के समय कोई भी अंदर फंसा नहीं था। आग लगने के कारणों का अब तक पता नहीं चल पाया है। अधिकारियों ने बताया कि घटना की पूरी जानकारी के लिए जांच की जा रही है। गौरतलब है कि गफ्फार मार्केट इलेक्ट्रॉनिक्स और मोबाइल उपकरणों का बड़ा केंद्र है और सोमवार को यहां साप्ताहिक अवकाश होता है।
करण जौहर ने दिल्ली हाईकोर्ट में दायर की याचिका, एआई-जनरेटेड फेक वीडियो पर रोक की मांग
पहाड़गंज में भी लगी थी आग
इससे कुछ ही दिन पहले, दिल्ली के पहाड़गंज क्षेत्र में भी एक शॉपिंग कॉम्प्लेक्स में देर रात आग लगने की घटना हुई थी। उस समय दमकल की सात गाड़ियां मौके पर भेजी गईं और पुलिस व दमकल विभाग की त्वरित कार्रवाई से एक गार्ड और पांच श्रमिकों समेत छह लोगों की जान बचाई गई थी। पुलिस की शुरुआती जांच में आग का कारण बिजली का शॉर्ट सर्किट बताया गया था।
लगातार आग की घटनाओं से यह सवाल उठने लगा है कि राजधानी के व्यावसायिक इलाकों में सुरक्षा मानकों का पालन किस हद तक हो रहा है।
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
देश-विदेश की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक