नई दिल्ली। राष्ट्रीय राजधानी में आज सोमवार सुबह एक कार डिवाइडर से टकरा गई, जिसके बाद उसमें आग लग गई. दमकल विभाग के एक अधिकारी ने इसकी जानकारी दी है. अधिकारी ने बताया कि उन्हें दक्षिण दिल्ली में मूलचंद मेट्रो स्टेशन बस स्टॉप के पास एक सड़क पर सुबह करीब 9.45 बजे कार में आग लगने की सूचना मिली, जिसके बाद दो दमकल गाड़ियों को तुरंत सेवा में लगाया गया. कार लाजपत नगर से चिराग दिल्ली की ओर जा रही थी.
आग पर पाया गया काबू
अधिकारी ने बताया कि आग पर 15 मिनट में सुबह 10.05 बजे तक काबू पा लिया गया. वहीं कार चला रही 26 वर्षीय युवती को मामूली चोटें आईं और उसे एक राहगीर ने इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया. दमकल विभाग के अधिकारी ने कहा कि घायल युवती को फिलहाल मूलचंद अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसकी हालत स्थिर बताई जा रही है.
लगातार आग लगने की घटनाएं आ रही हैं सामने
लगातार कार में आग लगने की घटनाएं सामने आ रही हैं. मई के महीने में भी नोएडा के सेक्टर 37 में बोटैनिकल गार्डन के पास एक कार आग के गोले में तब्दील हो गई. इसमें सवार एक महिला सहित 3 लोगों ने कूदकर जान बचा ली. इसके कुछ समय पहले भी दिल्ली मेरठ एक्सप्रेस वे पर मेरठ से दिल्ली की तरफ जा रही एक मारूति वैन अचानक ही अनियंत्रित होकर पलट गई थी. गाड़ी पलटते ही उसमें आग लग गई थी. इसमें एक महिला और एक पुरुष की गाड़ी में फंसे रह जाने से दर्दनाक मौत हो गई थी.
कार में आग न लगे, इसके लिए बरतें कुछ सावधानियां
कार में आग नहीं लगे, इसके लिए कुछ सावधानी रखनी जरूरी है. नियमित समय पर गाड़ी की सर्विसिंग करानी चाहिए. फ्यूल लाइन्स को अच्छी तरह से देखना चाहिए कि कहीं उनमें किसी तरह की टूटफूट तो नहीं है. हमेशा अपनी कार के लिए फायर एक्सटिंग्विशर रखें. यह ड्राइवर सीट के पास होना चाहिए. कार के अंदर स्मोकिंग बिल्कुल नहीं करें. कुछ जलने जैसा महके तो तुरंत इंजन बंद कर दें. ब्रेक के बोनट से धुआं देखें, तो तुरंत कार बंद कर दें. कार में ईंधन भरवाते वक्त इंजन को स्विच ऑफ रखें. गर्मियों में कार को हमेशा किसी छांव वाली जगह पर पार्क करें. सब-स्टैंडर्ड एक्सेसरीज का इस्तेमाल नहीं करें.
- दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां करें क्लिक