मुंबई. गोरेगांव के पास एक पांच मंजिला बिल्डिंग में आग लग गई. जानकारी के मुताबिक इस हादसे में अब तक 7 लोगों की मौत हो गई है. वहीं 39 लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है. जिनका इलाज मुंबई के एचबीटी और कूपर अस्पताल में चल रहा है. इस आगजनी में चार कार और 40 से ज्यादा बाइक जलकर खाक हो गई हैं. ये घटना गुरुवार देर रात की बताई जा रही है.

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक दमकलकर्मियों ने आग पर काबू पा लिया है. घटना स्थल पर पुलिस और बचाव दल तैनात हैं. स्थानीय लोगों के मुताबिक पार्किंग एरिया में पड़े कपड़ों में आग लग गई थी, जिसके बाद आग पूरे इलाके में फैल गई.

छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक 
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें