कानपुर. उत्तर प्रदेश के कानपुर में बड़ा हादसा हो गया। यहां जूही क्षेत्र में शनिवार को एक कबाड़ के गोदाम में तेज धमाके साथ आग लग गई। जिसकी चपेट में आकर 9 मजदूर झुलस गए। घटना के बाद मौके पर हड़कंप की स्थिति बन गई। वहीं मौके पर पहुंची पुलिस की टीम ने घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया।

दरअसल, बेकनगंज निवासी रिजवान का जूही राखी मंडी में कबाड़ का गोदाम है। यहां कबाड़ के सामान को मशीन से पिचकाने का कार्य भी होता है। शनिवार मजदूर काम कर रहे थे। इस दौरान तेज धमाका हुआ और गोदाम में आग लग गई।

आग व धमाकों के बीच किदवई नगर नटवन टोला निवासी मीना, गोविंद नगर कच्ची बस्ती निवासी कमल, राखी मंडी निवासी समर, फजलगंज निवासी सिराज, पप्पू, फतेहपुर के खरिया हसुआ गांव निवासी अफसर, मध्यप्रदेश के सागर जिला के देवरी निवासी अरविंद, बेकनगंज निवासी मेराज, रेहान झुलस गए।

छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक 
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक