कमल वर्मा, ग्वालियर। मध्य प्रदेश के ग्वालियर जिले से एक बड़ी खबर सामने आई है। जहां व्यापार मेले में आग लग गई। देखते ही देखते 7 से 8 दुकानें आग की चपेट में आ गई। चिंगरी भड़कने से मेले में अफरा तफरी मच गई। घटना की सूचना पर दमकल विभाग की टीम मौके पर पहुंची। कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। गनीमत रही इस घटना में कोई जानहानि नहीं हुई है।
मंगलवार को ग्वालियर व्यापार मेले में आग लग गई। यह आग छतरी नंबर 10 के पासल दुकान में लगी। बताया जा रहा है कि एलपीजी गैस सिलेंडर के विस्फोट के बाद चिंगरी भड़क उठी और देखते ही देखते 7 से 8 दुकानों में आग लग गई। घटना के बाद मेले में अफरी तफरी मच गई। लोग इधर उधर भागने लगे। लोगों ने इसकी सूचना दमकल विभाग को दी।
जानकारी मिलते ही फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची। लोगों ने भी आग बुझाने में मदद की। कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। आग लगने से लाखों के नुकसान की आशंका जताई जा रही है। गनीमत रही इस घटना में कोई जानहानि नहीं हुई है।
ये भी पढ़ें: अंगूर खाने से मौत! बच्चे के गले में फंसा अंगूर, ठसका लगते ही हुआ अचेत, अस्पताल पहुंचने से पहले तोड़ा दम
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें