कमल वर्मा, ग्वालियर। मध्य प्रदेश के ग्वालियर जिले से एक बड़ी खबर सामने आई है। जहां व्यापार मेले में आग लग गई। देखते ही देखते 7 से 8 दुकानें आग की चपेट में आ गई। चिंगरी भड़कने से मेले में अफरा तफरी मच गई। घटना की सूचना पर दमकल विभाग की टीम मौके पर पहुंची। कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। गनीमत रही इस घटना में कोई जानहानि नहीं हुई है।

मंगलवार को ग्वालियर व्यापार मेले में आग लग गई। यह आग छतरी नंबर 10 के पासल दुकान में लगी। बताया जा रहा है कि एलपीजी गैस सिलेंडर के विस्फोट के बाद चिंगरी भड़क उठी और देखते ही देखते 7 से 8 दुकानों में आग लग गई। घटना के बाद मेले में अफरी तफरी मच गई। लोग इधर उधर भागने लगे। लोगों ने इसकी सूचना दमकल विभाग को दी।

ये भी पढ़ें: महाकुंभ मेले में पहुंच रहा भक्तों का सैलाब, इधर माघ पूर्णिमा की डुबकी लगाने जा रहे श्रद्धालुओं को MP बॉर्डर पर रोका, किए ये इंतजाम

जानकारी मिलते ही फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची। लोगों ने भी आग बुझाने में मदद की। कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। आग लगने से लाखों के नुकसान की आशंका जताई जा रही है। गनीमत रही इस घटना में कोई जानहानि नहीं हुई है।

ये भी पढ़ें: अंगूर खाने से मौत! बच्चे के गले में फंसा अंगूर, ठसका लगते ही हुआ अचेत, अस्पताल पहुंचने से पहले तोड़ा दम

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H