कपूरथला। करतारपुर रोड पर स्थित गांव कादुपुर में रह रहे अप्रवासी मजदूरो की 7-8 झोपड़ियों में सोमवार शाम अचानक आग लग गई। आग इतनी भयानक थी कि झोपड़ियों के साथ वहां रखा राशन, कपड़े समेत इलेक्ट्रॉनिक सामग्री देखते ही देखते जलकर खाक हो गया। आग लगने ने लोगों को बड़ा नुकसान हुआ है, रहने वालों का सामान से लेकर राशन तक जल कर खाक हो गया।
आग लगने की सूचना के बाद मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड और पुलिस टीम ने लगभग दो घंटे तक रेस्क्यू ऑपरेशन चला कर आग पर काबू पाया है। जानकारों के अनुसार आग से सभी झुग्गियों में पड़ा सारा सामान खाक हो गया है, राहत की बात है कि किसी भी तरह की जनहानि नही हुई। अब भी प्रभावित लोगो के लिए राहत कार्य किया जा रहा है।
आपको बता दें की सोमवार शाम करीब 4:30 बजे गांव कादूपुर में स्थित प्रवासी मजदूरों की 7-8 झुग्गियों में अचानक आग लग गई। जिसकी सूचना मिलने पर सबसे पहले मौके पर पहुंची PCR टेंगो 2 और फायर ब्रिगेड की टीम ने सभी प्रवासी मजदूरों को कुशलता से बाहर निकाला। किसी को जान का नुकसान नही हुआ है लेकिन आर्थिक नुकसान काफी हुआ है।
- कुसुम प्लांट हादसा : 36 घंटे बाद हटाया जा सका साइलो, लेकिन मलबे में दबे मजदूरों की तलाश जारी, जानिए अब तक का अपडेट
- ऐसा घिनौना इंसान कभी नहीं देखा होगा… रोटी में थूकता दिखा युवक, घटिया करतूत का VIDEO देख आ जाएगी घिन
- अशोकनगर की जनता को मिली सौगात: ज्योतिरादित्य सिंधिया ने गुना-रुठियाई मेमू ट्रेन को दिखाई हरी झंडी, स्टूडेंट्स और व्यापारियों को मिलेगी बड़ी राहत
- ये तो ठगों का मास्टरमाइंड निकला! रातों रात शहर के दुकानों-पेट्रोल पंप के QR कोड कर दिए चेंज, ग्राहकों ने किया स्कैन तो…
- NVIDIA RTX 50 सीरीज GPUs खरीदने का है विचार? तो यहां जानिए कीमतें और खासियत