कपूरथला। करतारपुर रोड पर स्थित गांव कादुपुर में रह रहे अप्रवासी मजदूरो की 7-8 झोपड़ियों में सोमवार शाम अचानक आग लग गई। आग इतनी भयानक थी कि झोपड़ियों के साथ वहां रखा राशन, कपड़े समेत इलेक्ट्रॉनिक सामग्री देखते ही देखते जलकर खाक हो गया। आग लगने ने लोगों को बड़ा नुकसान हुआ है, रहने वालों का सामान से लेकर राशन तक जल कर खाक हो गया।

आग लगने की सूचना के बाद मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड और पुलिस टीम ने लगभग दो घंटे तक रेस्क्यू ऑपरेशन चला कर आग पर काबू पाया है। जानकारों के अनुसार आग से सभी झुग्गियों में पड़ा सारा सामान खाक हो गया है, राहत की बात है कि किसी भी तरह की जनहानि नही हुई। अब भी प्रभावित लोगो के लिए राहत कार्य किया जा रहा है।

आपको बता दें की सोमवार शाम करीब 4:30 बजे गांव कादूपुर में स्थित प्रवासी मजदूरों की 7-8 झुग्गियों में अचानक आग लग गई। जिसकी सूचना मिलने पर सबसे पहले मौके पर पहुंची PCR टेंगो 2 और फायर ब्रिगेड की टीम ने सभी प्रवासी मजदूरों को कुशलता से बाहर निकाला। किसी को जान का नुकसान नही हुआ है लेकिन आर्थिक नुकसान काफी हुआ है।

Fire broke out in huts, everything burnt to ashes, no casualties