![](https://lalluram.com/wp-content/uploads/2024/11/lalluram-add-Carve-ok.jpg)
मुक्तसर। पंजाब के मुक्तसर जिले के मलोट क्षेत्रांतर्गत मंडी किलियांवाली की मेहंदी बनाने वाली फैक्ट्री में जोरदार धमाका हुआ, उसके बाद फैक्ट्री में भीषण आग लग गई. इस हादसे में फैक्ट्री में काम करने वाली तीन महिलाएं झुलस गई. आगजनी की सूचना पुलिस और दमकल विभाग को दी गई. सूचना पाकर दमकल विभाग की टीम मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया. वहीं घायलों महिलाओं को कड़ी मशक्कत से बाहर निकाला गया और इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया.
![](https://lalluram.com/wp-content/uploads/2024/11/image-17-5-1024x576.jpg)
जानकारी अनुसार, किलियांवाली बस स्टैंड के सामने वाली गली में रघुकुल खादी ग्रामोद्योग नामक एक मेहंदी बनाने की फैक्ट्री आज दोपहर को काम चल रहा था, तभी अचानक फैक्ट्री में एक जोरदार विस्फोट हुआ और इसके बाद आग लग गई. जिस समय यह हादसा हुआ, उस समय फैक्ट्री में कई मजदूर काम कर रहे थे. आग लगते ही फैक्ट्री में अफरा तफरी मच गई और वहां काम कर रहे मजदूरों ने किसी तरह बाहर निकलकर अपनी जान बचाई. इसी दौरान वहां काम करने वाली तीन महिलाएं विस्फोट की चपेट में आ गई और आग लगने से तीन महिलाएं झुलस गई. घयलों का अस्पताल में इलाज जारी है. फिलहाल आगजनी की घटना कैसी हुई इसका पता नहीं लग सका है, पुलिस मामले की जांच कर रही है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक