अनूप दुबे, कटनी (ढीमरखेड़ा)। मध्य प्रदेश में बढ़ते हुए तापमान के साथ आग लगने की घटनाएं  भी बढ़ने लगी है। इसी बीच प्रदेश के कटनी ढीमरखेड़ा में खेतों में अचानक आग भड़क गई। जिसमें सैकड़ों एकड़ खेत में खड़ी गेहूं की फसल में आग की लपटे उठने लगी, वहीं ग्रामीणों ने अपनी जान जोखिम में डाल कर आग बुझाने का प्रयास किया।

मध्य प्रदेश के मदिरा प्रेमियों को लगा बड़ा झटका: सरकार ने की शराब के दामों में बढ़ोत्तरी, जानिए नई कीमत

दरअसल, एसडीएम कार्यालय के पीछे खेतों में अज्ञात कारण के चलते सैकड़ों एकड़ खेतों में फैली गेहूं की पकी फसल में आग लग गई। वहीं मुख्यालय में अग्निशमन यंत्र नहीं होने के कारण किसानों ने जान जोखिम में डालकर आग को बुझाने का प्रयास किया। इधर घटना की जानकारी कलेक्टर अवि प्रसाद को देने के बाद के तकरीबन 1 घंटे बाद पड़ोसी जिले जबलपुर की सिहोरा तहसील से फायर ब्रिगेड को बुलाया गया। वहीं जब तक ग्रामीणों ने अपनी जान जोखिम में डालकर कड़ी मशक्कत करते हुए आग पर काबू पा लिया था।

पूर्व विधायक कांग्रेस में होंगे शामिल, पीसीसी चीफ दिलाएंगे सदस्यता

किसान शंकर लोधी, जनपद सदस्य श्रीकांत पटेल और तानडेश्वर मिश्रा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री मोहन यादव से मुख्यालय में अग्निशमन यंत्र उपलब्ध कराने की मांग की है। समय पर ग्रामीण इकट्ठे होकर अगर मेहनत ना करते तो एक दर्जन गांव की तकरीबन एक हजार एकड़ पकी फसल आग के हवाले हो जाती।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H