अमित पांडेय, सीधी। मध्य प्रदेश के सीधी शहर के पुराना बस स्टैंड से कुछ ही दूरी पर कबाड़ के गोदाम में आज अचानक आग की लपटें उठने लगी। देखते ही देखते आग ने भीषण रूप ले लिया जिससे लोगों के बीच हड़कंप की स्थित बन गई। लोगों की सूचना पर सिटी कोतवाली थाना प्रभारी सहित प्रशासनिक अमला मौके पर पंहुचा। जहां कड़ी मशक्क्त के बाद भी अब तक आग पर काबू नहीं पाया जा सका है।

MP By-election 2024: एमपी में मतदान के बीच कांग्रेस प्रत्याशी नजरबंद, इधर ग्रामीणों ने बूथ कैप्चरिंग का लगाया आरोप

बताया जा रहा है कि गोदाम में दोनों तल में कबाड़ की मात्रा अधिक होने के कारण सीधी, चुरहट, रामपुर नैकिन, मझौली की दमकल गाड़ियों को बुलाया गया है। जो आग पर काबू पाने की कोशिश कर रही है। जानकारी के अनुसार, सीधी के हृदय स्थल पर पुराना बस स्टैंड से कुछ ही दूरी पर कबाड़ व्यवसाई द्वारा कबाड़ का गोदाम बनाया गया था। जिसके ऊपरी हिस्से से नीचे तक कबाड़ भरा हुआ था।

MP By-election 2024: अगर आपके पास नहीं है मतदाता पहचान पत्र, तो इन दस्तावेजों को दिखाकर कर सकते हैं मतदान

वहीं आज सुबह करीब 8 बजे धुएं का गुबार उठने से लोगों ने प्रशासन को सूचना दी। देखते ही देखते आग ने भयानक रूप धारण कर लिया। मौके पर पहुंचे प्रशासनिक अमला द्वारा लगातार युद्ध स्तर पर सीधी, चुरहट, रामपुर, नैकिन मझौली की दमकल के द्वारा आग पर काबू पाने का प्रयास किया जा रहा है।

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m