अमित पांडेय, सीधी। मध्य प्रदेश के सीधी शहर के पुराना बस स्टैंड से कुछ ही दूरी पर कबाड़ के गोदाम में आज अचानक आग की लपटें उठने लगी। देखते ही देखते आग ने भीषण रूप ले लिया जिससे लोगों के बीच हड़कंप की स्थित बन गई। लोगों की सूचना पर सिटी कोतवाली थाना प्रभारी सहित प्रशासनिक अमला मौके पर पंहुचा। जहां कड़ी मशक्क्त के बाद भी अब तक आग पर काबू नहीं पाया जा सका है।
बताया जा रहा है कि गोदाम में दोनों तल में कबाड़ की मात्रा अधिक होने के कारण सीधी, चुरहट, रामपुर नैकिन, मझौली की दमकल गाड़ियों को बुलाया गया है। जो आग पर काबू पाने की कोशिश कर रही है। जानकारी के अनुसार, सीधी के हृदय स्थल पर पुराना बस स्टैंड से कुछ ही दूरी पर कबाड़ व्यवसाई द्वारा कबाड़ का गोदाम बनाया गया था। जिसके ऊपरी हिस्से से नीचे तक कबाड़ भरा हुआ था।
वहीं आज सुबह करीब 8 बजे धुएं का गुबार उठने से लोगों ने प्रशासन को सूचना दी। देखते ही देखते आग ने भयानक रूप धारण कर लिया। मौके पर पहुंचे प्रशासनिक अमला द्वारा लगातार युद्ध स्तर पर सीधी, चुरहट, रामपुर, नैकिन मझौली की दमकल के द्वारा आग पर काबू पाने का प्रयास किया जा रहा है।
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक