Bihar News: राजधानी पटना के बाढ़ थाना क्षेत्र के गुलाबबाग स्थित थिनर फैक्ट्री में सोमवार की शाम आग लग गई. अग्निकांड के दौरान ड्रम में रखे रसायन विस्फोट के साथ फटने लगे, जिससे इलाके में अफरा-तफरी मच गई. आग की लपटें काफी ऊपर तक उठ रही थीं. इसके विकराल रूप को देखते हुए लोग स्वयं आग बुझाने में जुट गए.

7 वाहन जले

बाढ़ एसडीपीओ राकेश कुमार ने बताया कि शाम लगभग 7 बजे पुलिस को अग्निकांड की सूचना मिली थी. आग पर काबू पाने के लिए पटना के साथ नालंदा और लखीसराय जिलों से भी फायर ब्रिगेड की यूनिट मंगाई गई थी. अब तक की जांच में मालूम हुआ कि फैक्ट्री के पास बंधी गाय की झुलस कर मृत्यु हो गई. इसके अलावा 7 वाहन जल गए, जबकि एक व्यक्ति झुलस गया है. आग में एक करोड़ से अधिक की संपत्ति राख होने का आकलन किया गया है. आग के पूरी तरह से शांत होने पर घटनास्थल का मुआयना कराया जाएगा. 

लोगों में मची अफरा-तफरी

बताया जाता है कि घनी आबादी के बीच रसायन के इस्तेमाल से बनने वाले थिनर की फैक्ट्री का संचालन किया जा रहा था, लेकिन पुलिस-प्रशासन की नजर इस पर नहीं गई. आग की तेज लपटें और धुएं का गुबार देख लोग दंग रह गए. इस बीच ड्रमों में रखे रसायन के फटने से अफरा-तफरी मच गई थी.

ये भी पढ़ें- Bihar News: इंसानियत शर्मसार! लूट के बाद पति के सामने पत्नी से किया गया सामूहिक दुष्कर्म