कर्ण मिश्रा, ग्वालियर। मध्य प्रदेश के ग्वालियर में बड़ा हादसा होते होते टल गया। यहां कलेक्ट्रेट परिसर के ट्रांसफार्मर में आग लग गई। शॉर्ट सर्किट के बाद अचानक ब्लास्ट हो गया। इसकी चिंगारी ट्रेजर ऑफिस, महिला बाल विकास, निर्वाचन दफ्तर तक पहुंची। बताया जा रहा है कि पंखे, स्विच बोर्ड समेत निर्वाचन शाखा के कुछ दस्तावेज भी जल गए। घटना के बाद अधिकारी मौके पर पहुंचे। फिलहाल जांच जारी है।

ग्वालियर के कलक्ट्रेट परिसर में स्थित ट्रांसफार्मर में विस्फोट के बाद आग लग गई। ट्रांसफार्मर में विस्फोट से कलेक्ट्रेट परिसर के अलग-अलग दफ्तरों में असर पड़ा। कलेक्ट्रेट की ट्रेजरी, महिला बाल विकास और निर्वाचन शाखा में आग लग गई, जिससे इन विभागों में लगे कम्प्यूटर, पंखे और अन्य सामान फाल्ट हो गए।

ये भी पढ़ें: सदन में परिवहन घोटाले की गूंज: विपक्ष ने की सवालों की बौछार, नेता प्रतिपक्ष ने पूछा- 52 KG GOLD, 10 करोड़ कैश किसका ? CBI जांच की मांग, परिवहन मंत्री ने नकारा

वहीं निर्वाचन शाखा में तो फाल्ट होने से आग लग गई, जिसमें कुछ कागजात जल गए। घटना के दौरान कलेक्ट्रेट में मौजूद स्टाफ ने अग्निशामक (Fire Extinguisher) से आग को बुझाया। जिससे बड़ा हादसा होने से टल गया। फिलहाल आगजनी के इस मामले की जांच की जाएगी।

ये भी पढ़ें: अब डायल 100 नहीं इस नंबर से आपके पास पहुंचेगी पुलिस, रिस्पांस टाइम भी घटेगा

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H