नई दिल्ली . गर्मी में आग का कहर लगातार जारी है. राजधानी दिल्ली में महज एक दिन में फायर कंट्रोल रूम में रिकॉर्ड 220 कॉल आई हैं.

दीपावली के दिन (261 शिकायत) को छोड़कर एक दिन में अब तक सबसे अधिक कॉल का यह रिकॉर्ड है. फायर कंट्रोल रूम में यह विवरण 28 मई मध्य रात्रि से 29 मई मध्य रात्रि के बीच 24 घंटे का है. सामान्य दिनों में 110 से 120 करीब कॉल फायर कंट्रोल रूम के पास आती हैं.

183 शिकायतें सिर्फ आग की फायर विभाग की ओर से उपलब्ध कराए गए आंकड़ों के मुताबिक, कुल 220 कॉल में से 183 कॉल सिर्फ आग लगने से संबंधित हैं, जबकि अन्य 37 कॉल में किसी पक्षी या जानवर के फंसने की हैं. वहीं, कुछ स्थानों पर करंट लगने जैसी कॉल भी शामिल हैं, जबकि कुछ जगहों पर तार गिरने और दीवार गिरने जैसी कॉल भी शामिल हैं.

शॉर्ट सर्किट के सबसे ज्यादा मामले शॉर्ट सर्किट के कारण आग लगने के सबसे ज्यादा मामले सामने आए हैं. गर्मी में भारी संख्या में इलेक्ट्रिक उपकरणों का इस्तेमाल होने से ओवरलोडिंग से भी आग लग रही है. वहीं, ज्यादातर घरों में बड़ी संख्या में एसी, पंखे, कूलर समेत तरह-तरह के बिजली से चलते हैं. इस कारण शॉर्ट सर्किट का खतरा होने से वायरिंग या एसी में ब्लास्ट होने के कारण आग लगने की कॉल आई हैं.

220 कॉल एक दिन में फायर कंट्रोल रूम में आईं 110 के करीब शिकायत अमूमन एक दिन में आती हैं

भीषण गर्मी भी मुख्य वजह फायर विभाग

फायर विभाग की मानें तो आग लगने की वजहों में तेज गर्मी सबसे अहम है. सुबह से ही तेज धूप पड़नी शुरू हो जाती है और दोपहर तक जमीन तपने लगती है. ऐसे में एक हल्की सी चिंगारी को आग की बड़ी लपटों में बदलते देर नहीं लगती. एक तरफ लोग गर्मी से बेहाल हैं, वहीं दूसरी तरफ जरा सी गलती जानलेवा साबित हो रही है.

कर्मियों को प्रशिक्षण जरूर दें

किसी भी सार्वजनिक व्यावसायिक जगह पर काम करते हैं तो अग्निरोधी सुरक्षात्मक उपाय जरूर करें. जरूरी अग्निशमन उपकरणों को अवश्य लगाएं और इसका कर्मचारियों को प्रशिक्षण जरूर दें.

बिजली उपकरणों की सर्विसिंग

बिजली उपकरणों का उचित रखरखाव करना चाहिए. यह सुनिश्चित करें कि सभी उपकरण अधिक गर्म होने से सुरक्षित रहें. इसके अलावा चिंगारी और आग को रोकने के लिए बिजली के उपकरणों की नियमित रूप से जांच करवाएं.